28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध देसी शराब फैक्टरी का उदभेदन

भारी मात्र में देसी शराब पाउच के रिल, नकली देशी शराब व उपकरण बरामद किशनगंज के खगड़ा शराब दुकान से मिला एक बोरा संदिग्ध शराब का पाउच पूर्णिया/किशनगंज: किशनगंज पुलिस ने बुधवार रात्रि किशनगंज के शिक्षक संघ भवन खगड़ा के निकट पिकअप वैन में लदी पांच हजार देसी शराब के पाउच सहित दो युवकों को […]

भारी मात्र में देसी शराब पाउच के रिल, नकली देशी शराब व उपकरण बरामद

किशनगंज के खगड़ा शराब दुकान से मिला एक बोरा संदिग्ध शराब का पाउच

पूर्णिया/किशनगंज: किशनगंज पुलिस ने बुधवार रात्रि किशनगंज के शिक्षक संघ भवन खगड़ा के निकट पिकअप वैन में लदी पांच हजार देसी शराब के पाउच सहित दो युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उक्त युवकों ने कई रहस्यों से परदा उठाया है. गिरफ्तार प्रदीप कुमार सिंह व राम कुमार साह की निशानदेही पर शुक्रवार को किशनगंज और पूर्णिया पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चला कर बंगाल की सीमा से सटे दालकोला के समीप पूर्णिया जिले के दौलतपुर गांव में एक अवैध शराब फैक्टरी का उदभेदन कर लिया. इस दौरान पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से शराब बनाने वाली मशीन, 500 पाउच देसी शराब, स्प्रिट से भरे 20-20 लीटर क्षमता वाले 15 जार सहित भरी मात्र में पाउच के रोल भी जब्त किया है. इसके अलावा विदेशी शराब के ढक्कन व सिल करने वाली मशीन भी जब्त की गयी है. उक्त जब्त सामानों को पूर्णिया उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ ले आयी है. हालांकि अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. गौरतलब है कि दौलतपुर गांव का आधा हिस्सा बंगाल और आधा भाग बिहार में पड़ता है. इसी सीमा क ा गलत लाभ उठा रहा फैक्टरी संचालक फैक्ट्री छोड़ कर फरार हो गया. चर्चा है कि उक्त फैक्टरी का संचालक रफीक नामक व्यक्ति है.

छापामारी में किशनगंज के उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, पूर्णिया के उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण सिंह, वीरेंद्र कुमार, अभय कुमार सिंह की भूमिका सक्रिय रही. इधर, छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में युवकों से पूछताछ के बाद और भी कई रहस्यों से परदा उठ सकेगा तथा कई सफेदपोशों के चेहरे भी बेनकाब होंगे. उन्होंने कहा कि गरीब व मासूम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें