22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता पर दिया बल

मतदाता सूची में गड़बड़ी बीएलओ की कार्य पद्धति में विसंगति पर की चर्चा प्रतिनिधि, पूर्णिया:डीएम कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. उक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बैठक में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ मतदाता सूची में सुधार पर बल दिया गया. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ […]

मतदाता सूची में गड़बड़ी बीएलओ की कार्य पद्धति में विसंगति पर की चर्चा

प्रतिनिधि, पूर्णिया:डीएम कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. उक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बैठक में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ मतदाता सूची में सुधार पर बल दिया गया. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संपन्न बैठक में आयुक्त ने जहां मतदाता सूची में गड़बड़ी, बीएलओ की कार्य पद्धिति में विसंगतियां समेत अन्य बिंदुओं पर उनकी बातों को ध्यान से सुना वहीं इसमें सुधार के लिए राजनीतिक दलों से आगे आकर सहयोग की बात कही. आयुक्त पंकज कुमार ने मतदाता सूची में सुधार और इसके प्रचार-प्रसार को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने मतदाता सूची में गलत लोगों का नाम जोड़े जाने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि कुछ वार्ड में वहां का मतदाता नहीं होने के बाद भी उसका नाम जोड़ा गया है, जो गलत है. बसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने जिले के सभी अनुसूचित जाति-जनजाति क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार की बात कही. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मतदाता सूची में कई तरह की विसंगतियां मिल रही है. इनमें नाम में गड़बड़ी के साथ-साथ उनके सामने प्रिंट फोटो में भी कोई तालमेल नहीं है. मतदाताओं द्वारा इन अशुद्धियों को दूर करने के लिए आवेदन दिया जाता है तो समय पर उसका निष्पादन नहीं हो रहा है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने फॉर्म के कमी होने की बात कही. जिस पर आयुक्त ने फॉर्म उपलब्धता की बात कही. कुछ प्रतिनिधियों ने बीएलओ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. बैठक में आयुक्त के अलावा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, जिला उप निर्वाची पदाधिकारी रामलला प्रसाद सिंह, अमौर, रूपौली और कसबा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (इआरओ), अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) राजेंद्र राम के अलावा राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा, लोजपा जिलाध्यक्ष माधव सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो, एनसीपी जिलाध्यक्ष मो विक्टर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें