पूर्णिया: शहरी थाना क्षेत्र के 19 टाइगर मोबाइल बदले गये. इसके अलावा सहायक खजांची थाना के एक ड्राइवर को भी बदल दिया गया है. उक्त जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि बदले गये सभी टाइगर की शिकायतें मिल रही थी. सहायक खजांची थाना के ड्राइवर की भी कई शिकायतें थी. इसके आधार पर टाइगर मोबाइल के सिपाहियों को दूरस्थ थानों में प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि महीनों से विभाग के एमपी सार्जेट का पद रिक्त था. इस पद पर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
बदले गये टाइगर मोबाइल के सिपाहियों में सदर थाना के अरविंद कुमार सिंह, मो अजलीम, नीरज कुमार राय, मो शौकत अली, सुभाष कुमार अमन, जितेंद्र कुमार दास, सहायक खजांची थाना के प्रेम कुमार, कौशलेंद्र कुमार, शिव नारायण उरांव, पंकज कुमार, जय कुमार यादव, युवराज पासवान एवं केहाट थाना के सुजीत कुमार, अजय कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, रणवीर कुमार सिंह, मनीष कुमार पाल, पवन दीक्षित एवं बिरजू कुमार तांती शामिल है. सहायक खजांची थाना के ड्राइवर ध्रुव कुमार को भी बदल दिया गया है. एसपी श्री तिवारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में थानों में 18 टाइगर मोबाइल को जिले में विभिन्न थानों से हटाकर प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए ऐसा किया गया है. ड्यूटी में लापरवाही एवं शिकायत बरदाश्त नहीं की जायेगी.