Advertisement
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी, मरीज रहे परेशान
पूर्णिया: बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्यव्यापी आंदोलन के तहत दूसरे दिन भी संविदा कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहे. दूसरे दिन भी हड़ताल के कारण ओपीडी, दवा वितरण कार्य, ओटी व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. हालांकि डाटा ऑपरेटरों के वापस काम पर लौट आने के […]
पूर्णिया: बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्यव्यापी आंदोलन के तहत दूसरे दिन भी संविदा कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहे. दूसरे दिन भी हड़ताल के कारण ओपीडी, दवा वितरण कार्य, ओटी व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. हालांकि डाटा ऑपरेटरों के वापस काम पर लौट आने के कारण निबंधन के बाद काउंसेलिंग का कार्य हुआ, लेकिन मरीजों को दवा लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद कई मरीजों को दवा के बदले निराशा मिली.
बनी रही धक्का-मुक्की की स्थिति
ओपीडी मरीजों के लिए दवा वितरण हेतु सदर अस्पताल में चार काउंटर की व्यवस्था है. किंतु फार्मासिस्टों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मात्र एक ही दवा वितरण काउंटर से नियमित फार्मासिस्ट की ओर से दवा वितरण किया गया. इससे दवा काउंटर पर दिन भर धक्का-मुक्की की स्थिति रही.
अस्पताल में कई सेवाएं रही बाधित
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल के कई सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है. सदर अस्पताल का डाइलिसिस यूनिट में काम बंद रहा. वहां के मरीजों को बाहर से डाइलिसिस कराना पड़ा. परिवार नियोजन परामर्श का काम भी ठप रहा. तकनीकी सभी कार्य ठप रहे.
दूसरे दिन भी कर्मियों ने झोंकी ताकत
हड़ताल के दूसरे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर डटे रहे. हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, आशा व ममता पहुंचे थे. प्रचंड गरमी के बावजूद सभी स्वास्थ्य कर्मी सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ कर अपने मांगों के समर्थन में नारा बुलंद करते रहे. उल्लेखनीय है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपने दस सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से हड़ताल पर डटे हैं. धरना में मुख्य रुप से संघ के अध्यक्ष रणजीत कुमार गुप्ता,सचिव संजय कुमार दिनकर, डीपीएम ब्रजेश कुमार, राम बाबू,सदर अस्पताल के प्रबंधक अभिषेक कुमार,जिले के तमाम बीएचएम ,आशा,ममता,एएनएम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement