पूर्णिया: बिहार शिक्षा परियोजना के पूर्णिया कार्यालय में पदस्थापित लेखा पदाधिकारी के साथ डीइओ द्वारा र्दुव्यवहार की घटना की जांच क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक(आरडीडीइ) करेंगे. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक श्रीधर सी ने 30 मई को एक पत्र पूर्णिया प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को भेजा है. इसमें उन्होंने इस मामले की स्वयं जांच कर दोषियों को चिह्न्ति कर प्रतिवेदन भेजने और विवाद के निष्पादन को ेलेकर सक्रिय कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है.
इस संबंध में आरडीडीइ डा चंद्र प्रकाश झा ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक के पत्र के आलोक में वे शनिवार को बीइपी कार्यालय गये थे. जहां उन्होंने नाराज बीइपी कर्मियों से घटना की जानकारी ली और इस दिशा में उनकी समस्या के समाधान की दिशा में हर संभव मदद की बात कही.
उन लोगों से तत्काल हड़ताल वापस लेने का अनुरोध किया गया. लेकिन वे लोग नहीं माने. सोमवार को फिर उन लोगों से मिल कर फिलहाल उनके द्वारा जारी हड़ताल को वापस लेने का आग्रह किया जायेगा. साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच कर इसका प्रतिवेदन राज्य परियोजना निदेशक को भेजा जायेगा.