अगलगी की इस घटना में लाखों का हुआ नुकसान
प्रतिनिधि, हरदा:
पीड़ितों ने बताया कि इस घटना में करीब साढ़े तीन लाख की क्षति हुई है. पीड़ित आढ़त दार संजय दास, गोपाल चंद्र दास एवं निवास चंद्र दास ने बताया कि बीती देर रात करीब 12.30 बजे अचानक आग लगी, उस समय सभी सो रहे थे. संजय दास ने बताया कि डेढ़ लाख की मछली जो सुबह बेचने के लिए बरतन में रखा था वह जल कर अगिA को भेंट चढ़ गया. गोपाल चंद्र दास ने कहा कि मुरगा 350 अदद था सभी जल भून गया. उन्होंने बताया कि घर, बरतन अन्य सामान सहित करीब एक लाख तीस हजार की क्षति हुई है. वहीं निवास चंद्र दास ने बताया कि 17 हजार का ठेला सहित कई अन्य सामान कुल मिला कर पैंतीस हजार रुपये की क्षति हुई. हरदा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र भगत ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.