Advertisement
आसमान में छाये बादल, मौसम हुआ खुशनुमा
पूर्णिया: सोमवार को सुबह से आकाश में बादल छाये रहे. दिन भर मंद-मंद हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया. इस कारण लोगों ने राहत महसूस की. इससे आम जनजीवन एक बार फिर पटरी पर आ गया. पिछले कई दिनों से लोग गरमी का दंश ङोल रहे थे. मंद हवा ने पहुंचायी ठंडक : सुबह […]
पूर्णिया: सोमवार को सुबह से आकाश में बादल छाये रहे. दिन भर मंद-मंद हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया. इस कारण लोगों ने राहत महसूस की. इससे आम जनजीवन एक बार फिर पटरी पर आ गया. पिछले कई दिनों से लोग गरमी का दंश ङोल रहे थे.
मंद हवा ने पहुंचायी ठंडक : सुबह से ही मंद-मंद हवा लोगों को ठंडक पहुंचा रही थी. लोग कई दिनों बाद सुकू न के साथ घर से बाहर भी निकले. इससे बाजार भी गुलजार रहा. सुबह मौसम में आद्र्रता 81 प्रतिशत थी. वहीं शाम में आद्र्रता 74 प्रतिशत पायी गयी. नमी बढ़ने के कारण ही मौसम खुशनुमा होने की बात बतायी जा रही है.
लौटी रौनक
काफी दिनों से तपिश ङोल रहे लोग सोमवार को घर से निकले और लंबित कामों को निबटाया. इससे शहर की मंडियों में भी रौनक लौट गयी है. इससे कार्यालय, दुकान व संस्थान आदि में लोगों की भीड़ देखने को मिली. वैसे लोग बरसात की कामना कर कर रहे थे. लोगों की इच्छा थी कि यदि एक अछार पानी पड़ जाता तो सोने पर सुहागा साबित होता.
मौसम का मिजाज हुआ नरम
लगभग एक सप्ताह से सूर्यदेव के रौद्र रूप से पक चुके लोगों ने सोमवार को राहत की सांस ली. सोमवार को पूर्णिया का तापमान अधिकतम 33. 06 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम 25. 02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. विभाग के अनुसार मौसम के मिजाज सुस्त पड़ने के आसार दिख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement