पूर्णिया : पूर्णिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक विज्डम कॉन्वेंट स्कूल में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्राकृतिक आपदा के संक्रमण काल में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिले के सभी निजी सदस्य विद्यालयों के निदेशकों से आग्रह किया गया कि ग्रीष्मावकाश के लिए विद्यालय को 15 से 31 मई तक बंद रखा जाये.
एक जून से विद्यालय को खोला जाये. बैठक में संगठन की अगली बैठक 19 मई को विज्डम कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन के अध्यक्ष उदय शंकर प्र सिंह, सचिव मो नईम चांद, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक चौहान, महासचिव डा अजहर आलम, बायसी अनुमंडल के सचिव राजेश कुमार सिंह, बनमनखी अनुमंडल के कोषाध्यक्ष तापस कर्मकार के अलावा लगभग साठ स्कूलों के निदेशकों ने भाग लिया.