अंचल कार्यालय से अवैध तूफान राहत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत नोटिस निर्गत नहीं किया जा सका है. इस कारण अवैध लाभुक राहत राशि लौटाने में सुस्त हैं. हालांकि विगत छह मई तक रिकवरी की स्थिति अच्छी थी लेकिन सात मई से इसमें काफी गिरावट आ गयी है और प्रतिदिन महज दो-चार की संख्या में अवैध लाभुक राशि लौटा रहे हैं.
Advertisement
20371 तूफान पीड़ितों को मिली राहत राशि
केनगर: कृत्यानंद नगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 20 हजार 371 लाभुकों के बीच तूफान राहत राशि वितरित की जा चुकी है. इसमें से 313 अवैध लाभुकों से शनिवार नौ मई तक 18 लाख 15 हजार चार सौ रुपये की वसूली कर ली गयी है. राहत से वंचित सही तूफान पीड़ित परेशान हैं और अपनी […]
केनगर: कृत्यानंद नगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 20 हजार 371 लाभुकों के बीच तूफान राहत राशि वितरित की जा चुकी है. इसमें से 313 अवैध लाभुकों से शनिवार नौ मई तक 18 लाख 15 हजार चार सौ रुपये की वसूली कर ली गयी है. राहत से वंचित सही तूफान पीड़ित परेशान हैं और अपनी समस्या लेकर हर रोज प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं तथा अधिकारी उसके माकूल निदान में लगे हैं.
50 लाख पहुंच सकती है रिकवरी की राशि
केनगर प्रखंड के विभिन्न लाभ प्राप्त पंचायतों के अधिकांश ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में अवैध लाभुकों ने बड़ी संख्या में राहत राशि लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि तत्परता से कार्रवाई की जाये तो 50 लाख से अधिक राशि की वसूली अवैध लाभुकों से हो सकती है.
पीड़ित कर रहे खुलासा
किस पंचायत में कितने अवैध लाभुकों ने तूफान राहत का लाभ लिया है इसका खुलासा राहत लाभ से वंचित ग्रामीण ही कर रहे हैं.
कहते हैं अंचल अधिकारी
वरीय उप-समाहर्ता सह केनगर के प्रभारी अंचल अधिकारी विष्णुदेव मंडल ने बताया कि छूटे हुए वास्तविक तूफान पीड़ित लोगों की सूची तैयार कर ली गयी है और इनके बीच शीघ्र ही राहत राशि बांटी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement