पूर्णिया. जाली नोट के कारोबार एवं तस्करी पर कड़ी नजर रखने का निर्देश पूर्णिया के नवपदस्थापित डीआईजी पारसनाथ ने दिया है और कहा है कि ऐसे देशद्रोही तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. डीआइजी पारसनाथ सोमवार को प्रमंडल के चारों एसपी के साथ विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. उनकी पदस्थापना के बाद यह पहली बैठक थी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पहले से जाली नोटों के कारोबार और तस्करी की शिकायत रही है. इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने हर हाल में पूरे प्रमंडल में विधि-व्यवस्था बरकरार रखने का भी निर्देश दिया. हमारी कोशिश इसे और भी बेहतर बनाने की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस को हमेशा चौकस रहना पड़ेगा. पुलिस का मुख्य काम समाज की सुरक्षा है. सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहनी चाहिए. बैठक के दौरान उन्होंने सभी चारों जिलों के एसपी से भू-विवाद से संबंधित मामले, सांप्रदायिक उन्माद संबंधी मामले, नक्सल गतिविधि, जाली नोट, तस्करी आदि की जानकारी ली. उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में पूर्णिया एसपी किम, किशनगंज एसपी मनोज कुमार, अररिया एसपी अख्तर हुसैन व कटिहार एसपी असगर इमाम शामिल थे.
भू-विवाद पर नजर
डीआईजी कार्यालय में सोमवार को संपन्न बैठक में डीआाईजी पारसनाथ ने सभी एसपी को अपने-अपने क्षेत्रों में भू-विवाद से संबंधित मामलों पर कड़ी नजर रखने कहा. उन्होंने भू-विवाद से संबंधित मामलों की पूरी जानकारी भी ली.