पूर्णिया: लोजपा जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की आपदा मंत्री आपदा प्रभावित लोगों के बीच भेदभाव कर रही है. राहत कार्य और राशि के वितरण में धांधली और विलंब के चलते लोगों में आक्रोश फैल रहा है. लोग जगह-जगह सड़क जाम कर रहे हैं. प्रशासन किसानों के फसल क्षति और मृत्यु का गलत आंकड़ा पेश कर रही है.
तूफान से प्रभावित इलाके के दौरा के बाद श्री सिंह ने कहा प्रशासनिक दावे सच से पड़े हैं. आपदा मंत्री इस दुख की घड़ी में भी वोट की राजनीति कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर झा बाबा ने कहा कि पूर्णिया सहित कोशी में आये भयानक तूफान और उसके बाद भूकंप से दोहरी मार पड़ी है.
केंद्र और राज्य सरकार आपदा के प्रति गंभीर है. जिला प्रशासन को चाहिए कि प्रत्येक पीड़ित परिवार तक जल्द से जल्द राहत कार्य पहुंचाये. लोजपा के पूर्व विधायक शंकर सिंह,जिप अध्यक्ष सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष हुमा खातून, युवा नेता मो शहनवाज आलम, उमेश पासवान, अमरेंदर सिंह, प्रवीण पासवान, गोपाल मंडल, लड्डू सिंह आदि ने विभिन्न प्रखंडों में घूम-घूम कर राहत कार्य की समीक्षा की. आपदा से प्रभावित लोगों से शांति बनाये रखने और राहत कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. लोजपा नेताओं ने कहा कि सड़क जाम या हंगामा करने से राहत कार्य में बाधा पहुंचती है. लोजपा नेताओं ने आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान और चिराग पासवान को पूर्णिया सहित कोशी के लोगों का आंसू पोंछने के लिए धन्यवाद दिया.