23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला लीग फुटबॉल चैंपियनशिप पर आदिवासी यूनाइटेड का कब्जा

पूर्णिया: डीएसए मैदान में गुरुवार को संपन्न 62वां जिला लीग फुटबॉल चैंपियनशिप पर आदिवासी यूनाइटेड ने 1-0 से कब्जा जमाया. आदिवासी यूनाइटेड की ओर से जर्सी नं 9 विमल मुर्मू ने खेल के 20 वें मिनट में पहला गोल किया. एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की ओर से अंतिम समय तक एक भी गोल नहीं हो सका. […]

पूर्णिया: डीएसए मैदान में गुरुवार को संपन्न 62वां जिला लीग फुटबॉल चैंपियनशिप पर आदिवासी यूनाइटेड ने 1-0 से कब्जा जमाया. आदिवासी यूनाइटेड की ओर से जर्सी नं 9 विमल मुर्मू ने खेल के 20 वें मिनट में पहला गोल किया. एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की ओर से अंतिम समय तक एक भी गोल नहीं हो सका. खेल काफी रोमांचक रहा. फाइनल मुकाबला आदिवासी यूनाइटेड और एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के बीच खेला गया. इसमें आदिवासी यूनाइटेड ने एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र को 1-0 से हराया. पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि और पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ टीभीआरके राव ने कहा कि फुटबॉल का खेल पुरातन समय से चला आ रहा है. इसकी चर्चा महाभारत में भी की गयी है. उन्होंने कहा कि खेल में जीत खेल भावना की होनी चाहिए. खिलाडि़यों को जीत-हार से घबराना नहीं चाहिए. डा राव ने उपविजेता टीम एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडि़यों के खेल प्रदर्शन की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि खेल में एकलव्य द्वारा विजेता टीम आदिवासी यूनाइटेड को खेल के अंत तक एक गोल पर ही बांधे रहना एकलव्य की बेहतर खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करता है. उन्होंने जिले में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए डीएफए के अध्यक्ष डा मुकेश की सराहना की . समारोह की अध्यक्षता कर रहे डीएफए के अध्यक्ष डा मुकेश ने कहा कि खेल में बेहतर मौका है. एक अच्छे खिलाड़ी को जितनी पहचान और प्रसिद्धि मिलती है उतनी किसी अन्य क्षेत्र के लोगों को नहीं. उन्होंने कहा कि डीएफए फुटबॉल में 40 बेहतर खिलाडि़यों का चयन कर उनके प्रशिक्षण, किट समेत अन्य खर्च को वहन करेगी. उन्होंने ईशान डायग्नोस्टिक की ओर से जिला स्कूल में संचालित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडि़यों को टेलीविजन सेट प्रदान किया. साथ ही ब्राइट कैरियर स्कूल द्वारा वाटर फिल्टर दिये जाने की बात कही. बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोला नाथ आलोक ने खिलाडि़यों के बेहतर खेल प्रदर्शन पर आर्शीवाद और शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के फुटबॉल की विरासत अब इन्हीं युवा खिलाडि़यों के कंधे पर है. जिसे उन्हें आगे बढ़ाना है. पूर्णिया महिला कॉलेज की सीएनडी की कॉर्डिनेटर डा तौहीना विजय ने कहा कि बड़ा सपना देखकर ही बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने खिलाडि़यों से निरंतर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी. खेल के उद्घाटन मौके पर स्वागत गान विमल आवासीय और पंजाबी भांगड़ा माउंट कार्मेल के बच्चों ने प्रस्तुत किया. मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर डीएफए के संरक्षक सेवानिवृत्त राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह, सचिव अजीत सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद सिंह, खेल कार्यालय के सहायक मनोज सिंह, पीडीसीए के आयोजन सचिव जितेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गोपी, रंगकर्मी अमित कुमार, सुनील कुमार, रमन कुमार सिंह, दोनों टीम के खिलाड़ी, खेल प्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें