पूर्णिया: पूर्णिया जिला में गेहूं की फसल को लेकर किसानों के घर कोहराम मचा है. जिले के किसान तकरीबन चालीस हजार हेक्टेयर में गेहूं फसल के दगा देने की बात कह रहे हैं, वहीं कृषि विभाग का विभागीय सर्वे तकरीबन चौंतीस हजार हेक्टेयर में फसल नुकसान का है.
ज्ञात हो कि पूर्णिया जिले में जहां गेहूं का कुल आच्छादित रकबा विभागीय स्तर पर 54710 (चौवन हजार सात सौ दस) हेक्टेयर है. वहीं फसल क्षति का सर्वे 33920 हेक्टेयर विभाग बता रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिले के बनमनखी, धमदाहा, भवानीपुर, बीकोठी, श्रीनगर, वैसा, केनगर, अमौर, बायसी, कसबा, जलालगढ़, रूपौली, पूर्णिया पूर्व सहित सभी प्रखंडों के किसानों के अनुसार गेहूं फसल की क्षति तकरीबन चालीस हजार हेक्टेयर के आस पास है.
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गेहूं फसल की क्षति का सर्वे कर सरकार को रिपोर्ट भेज दी गयी है. उम्मीद है कि अप्रैल लास्ट वीक या मई फस्र्ट वीक तक क्षतिपूर्ति से संबंधित निर्देश मिल जायेगा और सरकार के निर्देशानुसार पहल की जायेगी. गौरतलब है कि गेहूं फसल की क्षति को लेकर जिले के किसानों में कोहराम मचा है. खेती के लिए ऋण ग्रस्त किसान परेशान और किंकर्तव्यविमूढ़ हैं.