योग साधना का प्रारंभ पतंजलि जिला प्रधान अजय कुमार सिंह ने त्रिकोनासन व सूर्य नमस्कार, रेणु जिला प्रधान डा एस के सिन्हा ने ताड़ासन व नावासन एवं जिला मंत्री श्वाती वैश्यंत्री ने सिंहासन व यौगिक हंसी की क्रिया करायी. प्राणायाम का अभ्यास प्रांतीय मंत्री विमल कोचर ने गर्मी के मौसम में प्रभावकारी प्राणायाम, प्लावनी, शीतली व उज्जयी प्राणायाम का अभ्यास कराया व कहा कि पूरी गर्मी में ये प्राणायाम सभी योग साधना केंद्रों में प्रतिदिन कराये जाये. गर्मी में शीतलता का अनुभव व शारीरिक थकावट दूर होगी. मंच का संचालन जिला प्रधान अजीत लाल ने किया व कहा कि पूर्णिया शहर में भारतीय योग संस्थान का पहला योग साधना केंद्र राजेंद्र बाल उद्यान के प्रांगण में आज से 15 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 2000 को बेनी प्रसाद पाटोदिया व विमल कोचर ने प्रारंभ किया जिसके अभी 30 योग साधना केंद्र पूर्णिया शहर में चल रहे हैं. इस महान सत्य का अनुभव व स्वास्थ्य लाभ पूर्णिया वासियों को कुशल अधिकारी एवं शिक्षकों से मिल रहा है.
प्रकाश लाल जी को याद कर व साधक साधिकाओं ने मंच पर आकर योग के लाभ के अनुभव साझा किये. भजनों का कार्यक्रम भी सिलसिले पर चलता रहा. इनमें भाग लेनेवाले अशोक यादव, विनोद चौधरी, जोगा पासवान, ईअधिवक्ता अरूण भारती, कपिल देव गुप्ता, श्वाति वैश्यंत्री, अनुरागिनी सिंह, रूपा जेजानी, मीना सिंह, गीता भगत, रागिनी, सुष्मा व दास ने सहभागिता निभायी व योग के प्रति भावना उजागर की. शांति पाठ के बाद धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रधान अरूण भारती ने किया व कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की.