21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग संस्थान का स्थापना दिवस मनाया

पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान दिल्ली की पहल पर संस्थापक प्रकाश लाल व जवाहर लाल की ओर से 10 अप्रैल 1967 को पहला योग साधना केंद्र दिल्ली में नि:शुल्क खोला गया. आज पूरी दिल्ली में 1000 नि:शुल्क योग साधना केंद्र चल रहे हैं. आज भारतीय योग संस्थान के 49 वां स्थापना दिवस पर पूरे भारत वर्ष […]

पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान दिल्ली की पहल पर संस्थापक प्रकाश लाल व जवाहर लाल की ओर से 10 अप्रैल 1967 को पहला योग साधना केंद्र दिल्ली में नि:शुल्क खोला गया. आज पूरी दिल्ली में 1000 नि:शुल्क योग साधना केंद्र चल रहे हैं. आज भारतीय योग संस्थान के 49 वां स्थापना दिवस पर पूरे भारत वर्ष के 20 प्रांतों व विदेशों में आस्ट्रेलिया, यूके , मारिसस, फिजी एवं दुबई में सब मिला कर 2500 योग साधना केंद्रों में यह स्थापना दिवस आज मनाया गया.
इसी कड़ी में भारतीय योग संस्थान की पूर्णिया जिला के तीनों जिला इकाई के पूर्णिया कॉलेज मैदान, पॉलिटेक्निक मैदान व बीबीएम उच्च विद्यालय मैदान में प्रात:काल उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. पूर्णिया कॉलेज में कोशी जिला के दस योग साधना केंद्रों ने सामूहिक योग साधना कर समारोह पूर्वक मनाया. जिसका उद्घाटन प्रांतीय प्रधान बेनी प्रसाद पाटोदिया व विमल कोचर ने दीप प्रज्वलित कर किया.

योग साधना का प्रारंभ पतंजलि जिला प्रधान अजय कुमार सिंह ने त्रिकोनासन व सूर्य नमस्कार, रेणु जिला प्रधान डा एस के सिन्हा ने ताड़ासन व नावासन एवं जिला मंत्री श्वाती वैश्यंत्री ने सिंहासन व यौगिक हंसी की क्रिया करायी. प्राणायाम का अभ्यास प्रांतीय मंत्री विमल कोचर ने गर्मी के मौसम में प्रभावकारी प्राणायाम, प्लावनी, शीतली व उज्जयी प्राणायाम का अभ्यास कराया व कहा कि पूरी गर्मी में ये प्राणायाम सभी योग साधना केंद्रों में प्रतिदिन कराये जाये. गर्मी में शीतलता का अनुभव व शारीरिक थकावट दूर होगी. मंच का संचालन जिला प्रधान अजीत लाल ने किया व कहा कि पूर्णिया शहर में भारतीय योग संस्थान का पहला योग साधना केंद्र राजेंद्र बाल उद्यान के प्रांगण में आज से 15 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 2000 को बेनी प्रसाद पाटोदिया व विमल कोचर ने प्रारंभ किया जिसके अभी 30 योग साधना केंद्र पूर्णिया शहर में चल रहे हैं. इस महान सत्य का अनुभव व स्वास्थ्य लाभ पूर्णिया वासियों को कुशल अधिकारी एवं शिक्षकों से मिल रहा है.

प्रकाश लाल जी को याद कर व साधक साधिकाओं ने मंच पर आकर योग के लाभ के अनुभव साझा किये. भजनों का कार्यक्रम भी सिलसिले पर चलता रहा. इनमें भाग लेनेवाले अशोक यादव, विनोद चौधरी, जोगा पासवान, ईअधिवक्ता अरूण भारती, कपिल देव गुप्ता, श्वाति वैश्यंत्री, अनुरागिनी सिंह, रूपा जेजानी, मीना सिंह, गीता भगत, रागिनी, सुष्मा व दास ने सहभागिता निभायी व योग के प्रति भावना उजागर की. शांति पाठ के बाद धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रधान अरूण भारती ने किया व कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें