21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय बैठक के लिए पटना रवाना हुए भासा के डॉक्टर

पूर्णिया: डीएम सीएस प्रकरण के चौथे दिन कड़े तेवर के साथ भासा के डॉक्टर राज्यस्तरीय बैठक के लिए पटना रवाना हो गये. रविवार को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में सिविल सजर्न के मामले को प्रमुखता से उठायेंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर सीडी की प्रति सौपेंगे. भासा के […]

पूर्णिया: डीएम सीएस प्रकरण के चौथे दिन कड़े तेवर के साथ भासा के डॉक्टर राज्यस्तरीय बैठक के लिए पटना रवाना हो गये. रविवार को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में सिविल सजर्न के मामले को प्रमुखता से उठायेंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर सीडी की प्रति सौपेंगे. भासा के डॉक्टरों ने बताया कि यदि इस मामले में भासा को न्याय नहीं मिला, तो तेज आंदोलनात्मक कार्रवाई पूरे बिहार में की जायेगी.
भासा के प्रमंडलीय सचिव डॉ एस के वर्मा ने बताया कि पूरे प्रमंडल से भासा के 77 डॉक्टर राज्यस्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना हो गये. इसमें पूर्णिया से भासा के 30,कटिहार के 15,अररिया के 20 एवं किशनगंज के 12 डॉक्टर शामिल हैं. भासा के डॉ एस के वर्मा ने बताया कि राज्यस्तरीय बैठक में इस मुद्दे को राज्यव्यापी आंदोलन का रूप दिया जायेगा. इसमें स्वास्थ्य विभाग को डीएम के प्रभाव क्षेत्र से मुक्त करने की मांग की जायेगी. भासा ने स्पष्ट रूप से कहा कि डीएम के प्रभाव में रहने के वजह से ही स्वास्थ्य सेवा का कोई काम समय पर नहीं हो रहा है.
भासा के शिष्टमंडल ने आयुक्त को सौंपी सीडी
पटना रवाना होने से पूर्व भासा के एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त से मिल कर मामले की सीडी सौंपी. इसमें शिष्टमंडल ने आयुक्त से आग्रह किया है कि इस सीडी की सत्यता की जांच किसी भी फोरेंसिक लैब से करा सकते हैं. इस मामले में भासा न्याय चाहती है. भासा ने आयुक्त से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें