22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्केट व कट्टा सहित दो गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों आरोपी मधेपुरा जिले के रहनेवाले पूर्णिया: एक मास्केट और दो देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. इस संबंध में पूर्णिया की एसपी किम ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विद्यानंद […]

गिरफ्तार दोनों आरोपी मधेपुरा जिले के रहनेवाले

पूर्णिया: एक मास्केट और दो देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. इस संबंध में पूर्णिया की एसपी किम ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विद्यानंद मंडल मधेपुरा जिला अंतर्गत पुरैनी थाना के मकदमपुर तारणी बासा का और जागेश्वर मंडल उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र के सिंगारपुर बैरागी दास टोला का रहनेवाला है. एसपी ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि बरामद किये गये हथियार कहां से लाये जा रहे थे? कितने लोग इस कार्य में संलिप्त हैं? इसके लिए पुलिस की दो टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर भेजी जा रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के दियारा टोल डुमरा गांव के निकट सड़क पर पुलिस की वाहन चेकिंग चल रही थी. इसका नेतृत्व धमदाहा के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात कर रहे थे. उसी क्रम में पुलिस को यह उपलब्धि मिली है.

वाहन चेकिंग अभियान में अकबरपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ सशस्त्र बल हवलदार अशोक कुमार सिंह, सिपाही रामानंद यादव, पप्पू सहनी, मनीष कुमार पाल एवं चालक मो राशिद थे. दूसरी ओर रुपौली थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान व भवानीपुर थानाध्यक्ष मितेश कुमार उनका सहयोग कर रहे थे. एसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों अपराधियों का पीछा किया. इस बीच पुलिस और दोनों अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई. आखिरकार पुलिस ने दोनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से एक 315 बोर का मास्केट व दो लोडेड देसी कट्टा सहित 13 जिंदा कारतूस बरामद किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें