28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केनगर बीएओ के खिलाफ लिया कार्रवाई का प्रस्ताव

केनगर: डीआरडीए निदेशक ओमप्रकाश प्रसाद ने केनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद हसजाम के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई का प्रस्ताव लिया है. बताया गया है कि इसे स्वीकृति के लिए जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा. विदित है कि गत मंगलवार को केनगर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में केनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी की ओर से धान अधिप्राप्ति […]

केनगर: डीआरडीए निदेशक ओमप्रकाश प्रसाद ने केनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद हसजाम के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई का प्रस्ताव लिया है.

बताया गया है कि इसे स्वीकृति के लिए जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा. विदित है कि गत मंगलवार को केनगर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में केनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी की ओर से धान अधिप्राप्ति से संबंधित नियमावली की बात पूछे जाने पर वह ठीक -ठीक जवाब नहीं देकर अभद्र ढंग से बोलने लगे. बीएओ के अवांछित व्यवहार एवं नियमावली की बात छिपाने पर डीआरडीए निदेशक ने बीएओ के खिलाफ कार्रवाई की है. कार्रवाई प्रस्ताव में डीआरडीए निदेशक ने लिखा है कि केनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी नियमों का उल्लंघन कर गड़बड़ तरीके से धान अधिप्राप्ति कर रहे हैं. जिससे किसानों में काफी क्षोभ है.

इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि केनगर बीएओ के विरुद्ध लिये गये कार्रवाई प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित की जाये. एक अलग प्रस्ताव में केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह को धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए धान बेचने वाले किसानों के सत्यापन के लिए अधिकृत किया गया है.

किसानों के सत्यापन के दौरान यदि किसी तरह की गड़बड़ी पायी जाती है तो बीडीओ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए सक्षम होंगे. बैठक में केनगर प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान, उप प्रमुख कुमोद कुमार यादव, आत्मा अध्यक्ष भवेंद्र कुमार महतो उर्फ बबलू, पूर्व आत्माध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार मेहता, हरिनंदन ठाकुर, शंकर ठाकुर, चंद्र शेखर गुप्ता, राजेश गुप्ता, पंसस फिरोज आलम, मो शकील, मो मोजम्मिल, तवरेज आलम, पैक्स अध्यक्ष अनवार आलम, अखिलेश कुमार एवं अजय कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें