28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगनी पैक्स में 298 में बिका यूरिया, किसानों में हर्ष

केनगर: कृत्यानंद नगर प्रखंड के जगनी पैक्स में 298 रुपये प्रति बोरी नीम कोटेड यूरिया बिका. उचित मूल्य पर यूरिया मिलने से किसानों में खुशी का माहौल था. जगनी पंचायत के किसान संजय सिंह, केदार प्रसाद सिंह, गुणोश्वर सिंह उपमुखिया, ओम प्रकाश मेहता, चंद्रदेव मेहता, प्रकाश कुमार, अरविंद मेहता, मनोहर कुमार, दिनेश ऋषि एवं भीम […]

केनगर: कृत्यानंद नगर प्रखंड के जगनी पैक्स में 298 रुपये प्रति बोरी नीम कोटेड यूरिया बिका. उचित मूल्य पर यूरिया मिलने से किसानों में खुशी का माहौल था. जगनी पंचायत के किसान संजय सिंह, केदार प्रसाद सिंह, गुणोश्वर सिंह उपमुखिया, ओम प्रकाश मेहता, चंद्रदेव मेहता, प्रकाश कुमार, अरविंद मेहता, मनोहर कुमार, दिनेश ऋषि एवं भीम सिंह आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि उन्हें 298 रुपये प्रति बैग के हिसाब से दो- दो बोरी नीम लेपित यूरिया आवंटित किया गया.
किसानों ने बताया कि यूरिया लेने के लिए उन्हें जमीन के लगान रसीद तथा मतदाता पहचान पत्र का छाया प्रति जमा देना पड़ा जिसके पश्चात पैक्स की ओर से यूरिया की सही कीमत ली गयी और भुगतान रसीद निर्गत किया गया. इसके बाद यूरिया मिला इस दौरान केनगर बीडीओ मनीष कुमार सिंह, जगनी पैक्स गोदाम पहुंचे और यूरिया वितरण का जायजा लिया तथा किसानों से पूछताछ किया. किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सुविधा से एवं उचित कीमत पर यूरिया मिलने की बात कही.

बीडीओ ने पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार मेहता से कुल आवंटित यूरिया के बारे में पूछा पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि उसे 600 बोरी यूरिया का आवंटन मिला था. उन्होंने बताया कि जगनी पंचायत के किसानों को दो-दो बोरी के हिसाब से यूरिया दिया गया तथा जिसे कम जरूरत थी उसे एक बोरी दिया गया. बीडीओ कोहवारा पैक्स भी निरीक्षण में पहुंचे जहां 200 बोरी यूरिया उपलब्ध कराया गया था पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर ने प्रत्येक किसानों को एक -एक बोरी नीम लेपित यूरिया 298 रुपये की दर से बेचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें