31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुट रहे मरीज, पर्यावरण भी खतरे में

पूर्णिया: जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना डॉक्टर के चल रहे हैं. जहां तकनीशियन जांच कर रिपोर्ट देते हैं, वहां भी पीएनडीटी एक्ट का मजाक उड़ाया जा रहा है. विभाग ऐसे सेंटरों पर नकेल नहीं कस पा रहा है. इससे गरीब मरीजों की कमाई डूब रही है साथ ही पर्यावरण भी असंतुलित […]

पूर्णिया: जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना डॉक्टर के चल रहे हैं. जहां तकनीशियन जांच कर रिपोर्ट देते हैं, वहां भी पीएनडीटी एक्ट का मजाक उड़ाया जा रहा है. विभाग ऐसे सेंटरों पर नकेल नहीं कस पा रहा है. इससे गरीब मरीजों की कमाई डूब रही है साथ ही पर्यावरण भी असंतुलित हो रहा है.

कहां-कहां हैं अवैध सेंटर : शहर के लाइन बाजार को दर किनार कर दें, तो जिले के कसबा, बायसी, बनमनखी, धमदाहा व बी कोठी आदि स्थानों पर कई अल्ट्रा साउंड सेंटर अवैध रूप से बिना डॉक्टर व रेडियोलॉजिस्ट के चल रहे हैं, जहां महज सड़क छाप तकनीशियन मरीजों की जांच कर रिपोर्ट देते हैं. ऐसे सेंटरों की रिपोर्ट की सत्यता तो संदिग्ध होती ही है साथ ही जाने-अनजाने में लिंग निर्धारण कर पर्यावरण के लिए संकट उत्पन्न कर रहे हैं.

ठगे जा रहे मरीज : जिले के इन अवैध अल्ट्रा साउंड सेंटरों पर जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर मरीजों को झूठी तसल्ली देने का काम किया जा रहा है. ऐसे कई मामले मिले हैं, जहां इन सेंटरों पर मरीज के पेट में स्टोन होने की बात बतायी गयी है. जबकि रेडियोलॉजिस्ट की रिपोर्ट ने स्टोन की बात को खारिज भी किया है. इन सेंटरों के कई उदाहरण देखने को मिलते हैं. ऐसे सेंटरों में मरीजों की कमाई को जांच के नाम पर लूटा जा रहा है.

एक डॉक्टर के नाम पर कई सेंटर : कई डॉक्टर लाइन बाजार में भी अल्ट्रा साउंड कर रहे होते हैं, ठीक उसी समय कसबा में भी अल्ट्रा साउंड सेंटर में काम कर रहे हैं. यही हाल बायसी, बनमनखी व धमदाहा आदि स्थानों में देखने को मिलता है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि एक ही समय में एक डॉक्टर दोनों जगह अल्ट्रा साउंड सेंटर चला सकते हैं? इस पूरे प्रकरण में विभाग की शिथिलता भी कई सवाल खड़े कर रही है.

कुकुरमुत्ते की तरह उगता है सेंटर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते वर्षो में ऐसे तमाम अल्ट्रा साउंड सेंटरों पर कार्रवाई भी की गयी थी. कार्रवाई से कई सेंटर बंद भी हो गये थे, लेकिन मामला शांत होते ही उससे भी अधिक संख्या में अल्ट्रा साउंड सेंटर खुल जाते हैं. यह फॉमरूला पूर्णिया में भी लागू है. इन सेंटरों में अघोषित रूप से लिंग परीक्षण जैसा जघन्य कार्य किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें