नीलाम पत्र जिन लाभुकों पर किया जायेगा उनमें वित्तीय वर्ष 2011-12 के योजना के तहत 241 लाभुक एवं वित्तीय वर्ष 2012-13 के 351 लाभुक शामिल हैं. 6 फरवरी 2015 को बीडीओ की अध्यक्षता में बायसी प्रखंड कार्यालय में आयोजित इंदिरा आवास संबंधित बैठक में इंदिरा आवास की राशि का उठाव कर आवास नहीं बनानेवाले लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक व कार्यपालक सहायक उपस्थित थे. वित्तीय वर्ष 2011-12 में राशि का उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले कुल 241 लाभुकों में जिन पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है उनमें गांगर पंचायत के 13, चोपड़ा के 21, बनगामा के 32, पुरानागंज के 26, श्रीपुर मल्लाह टोली के 09, चरैया के 48, मलहरिया के 17, चंद्रगामा के 47, सुगवा महानंदपुर के 11, ताड़ाबाड़ी 07 एवं मीनापुर पंचायत के 12 लाभुक शामिल हैं. तथा वित्तीय वर्ष 2012-13 में राशि का उठाव कर इंदिरा आवास नहीं बनाने वाले जिन 351 लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है उसमें बायसी के 25, चोपड़ा के 25, आसजा मवैया के 50, वनगामा के 07, पुरानागंज के 50, श्रीपुर मल्लाह टोल के 20, चरैया के 25, मलहरिया के 20, चंद्रगामा के 60, सुगवा महानंदपुर के 25, ताराबाड़ी के 30, मीनापुर के 05 एवं शादीपुर पंचायत के 09 लाभुक शामिल हैं. बताया गया कि इन लाभुकों ने राशि का उठाव कर आवास का निर्माण नहीं कराया है इसलिए इन लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है.