28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास के 602 लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश

बायसी: बायसी प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना की राशि का उठाव कर भवन निर्माण नहीं करने वाले प्रखंड क्षेत्र के 602 लाभुकों पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया है. नीलाम पत्र जिन लाभुकों पर किया जायेगा उनमें वित्तीय वर्ष 2011-12 के योजना के तहत 241 लाभुक एवं […]

बायसी: बायसी प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना की राशि का उठाव कर भवन निर्माण नहीं करने वाले प्रखंड क्षेत्र के 602 लाभुकों पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया है.

नीलाम पत्र जिन लाभुकों पर किया जायेगा उनमें वित्तीय वर्ष 2011-12 के योजना के तहत 241 लाभुक एवं वित्तीय वर्ष 2012-13 के 351 लाभुक शामिल हैं. 6 फरवरी 2015 को बीडीओ की अध्यक्षता में बायसी प्रखंड कार्यालय में आयोजित इंदिरा आवास संबंधित बैठक में इंदिरा आवास की राशि का उठाव कर आवास नहीं बनानेवाले लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक व कार्यपालक सहायक उपस्थित थे. वित्तीय वर्ष 2011-12 में राशि का उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले कुल 241 लाभुकों में जिन पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है उनमें गांगर पंचायत के 13, चोपड़ा के 21, बनगामा के 32, पुरानागंज के 26, श्रीपुर मल्लाह टोली के 09, चरैया के 48, मलहरिया के 17, चंद्रगामा के 47, सुगवा महानंदपुर के 11, ताड़ाबाड़ी 07 एवं मीनापुर पंचायत के 12 लाभुक शामिल हैं. तथा वित्तीय वर्ष 2012-13 में राशि का उठाव कर इंदिरा आवास नहीं बनाने वाले जिन 351 लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है उसमें बायसी के 25, चोपड़ा के 25, आसजा मवैया के 50, वनगामा के 07, पुरानागंज के 50, श्रीपुर मल्लाह टोल के 20, चरैया के 25, मलहरिया के 20, चंद्रगामा के 60, सुगवा महानंदपुर के 25, ताराबाड़ी के 30, मीनापुर के 05 एवं शादीपुर पंचायत के 09 लाभुक शामिल हैं. बताया गया कि इन लाभुकों ने राशि का उठाव कर आवास का निर्माण नहीं कराया है इसलिए इन लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है.

पूर्ण आवास का फोटो एमआइएस पर करें अपलोड
बीडीओ ने पूर्ण आवास का फोटो एमआइएस पर अपलोड कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के शेष बचे लाभुकों को जिन्होंने राशि का उठाव कर आवास का निर्माण नहीं कराया लाल नोटिस कर युद्ध स्तर पर आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है साथ ही वित्तीय वर्ष 2013-14 के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने मुख्यमंत्री जीर्णोद्धार योजना में वर्ष 2004 से पहले के सभी लाभुकों का खाता खुलवाने हेतु आवास सहायक को सहयोग करने के लिए कहा. बीडीओ ने आवास पर्यवेक्षक को कार्यो का पर्यवेक्षण और प्रति आवास सहायक प्रतिदिन दो द्वितीय किस्त एवं एक आवास पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें