Advertisement
नैतिकता के आधार पर नीतीश ने दिया था इस्तीफा : सांसद
पूर्णिया : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत लोक सभा चुनाव के बाद जिम्मेवारी खुद पर लेते हुए नैतिकता के सवाल पर इस्तीफा दिया था. उन्होंने सोच विचार कर जीतन राम मांझी को बिहार की बागडोर सौंपी थी. अपने आप को संगठन के कार्य में समर्पित कर दिया था. उक्त बातें पूर्णिया जदयू सांसद संतोष […]
पूर्णिया : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत लोक सभा चुनाव के बाद जिम्मेवारी खुद पर लेते हुए नैतिकता के सवाल पर इस्तीफा दिया था. उन्होंने सोच विचार कर जीतन राम मांझी को बिहार की बागडोर सौंपी थी. अपने आप को संगठन के कार्य में समर्पित कर दिया था. उक्त बातें पूर्णिया जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने कही.
श्री कुशवाहा अपने निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करने के क्रम में बोल रहे थे. श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्र को तोड़ने वाली शक्ति के दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति में अपने आप को लगा दिया. बिहार में जिस विश्वास के साथ अधूरे कार्य को बढ़ाने के लिए उन्होंने श्री मांझी को बिहार की सत्ता सौंपी थी, उस पर वे खड़े नहीं उतर पाये. बिहार में भ्रष्टाचार, अपराध पुन: पनपने लगे.
लोगों में यह बातें होने लगी कि नीतीश जी के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. श्री मांझी को खुद आकलन कर बिहार के विकास के लिए स्वयं नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दे देना चाहिए. दूसरी ओर श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के साथ भेदभाव बरत रहे हैं. आज किसान खाद के लिए तरस रहे हैं. बिहार में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि खाद के सवाल पर वे अगले संसद सत्र में वे सवाल उठायेंगे. इस अवसर पर जदयू के प्रो परवेज साहीन, राजेश राय वरिष्ठ सदस्य जवाहर यादव, आमोद मंडल, भिखारी मंडल, दीपनारायण यादव के अलावा जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement