31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मित्र सलाहकार का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

पूर्णिया: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना अंतर्गत मित्र सलाहकार का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण समाप्ति के मौके पर मित्र सलाहकारों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. राजस्थान सेवा सदन में आयोजित द्वितीय चरण के इस आवासीय प्रशिक्षण में बनमनखी, कसबा और केनगर के 120 […]

पूर्णिया: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना अंतर्गत मित्र सलाहकार का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण समाप्ति के मौके पर मित्र सलाहकारों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. राजस्थान सेवा सदन में आयोजित द्वितीय चरण के इस आवासीय प्रशिक्षण में बनमनखी, कसबा और केनगर के 120 मित्र सलाहकारों(किशोर-किशोरी) ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान टीन क्लब कार्यक्रम, टीन क्लब के सशक्तिकरण, टीन क्लब बैठक आदि विषयों पर चर्चा हुई. मित्र सलाहकारों को प्रयास अपना के दूसरे चरण में अच्छे स्वास्थ्य का सपना के तहत गांव के स्वास्थ्य का सपना, किशोरावस्था से पहचान-मुलाकात, सुंदरता और स्वास्थ्य आदि विषयों पर जानकारी दी गयी.

किशोर-किशोरी स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना की डीपीओ स्वाति सिंधु ने बताया कि मित्र सलाहकारों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लिया. इस द्वितीय चरण प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरी को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन जानकारी को टीन क्लब में बांटना और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना था.

मित्र सलाहकार को उसके कार्य उद्धेश्य के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मित्र सलाहकारों को प्रशिक्षण कसबा एपीवी रंजना कुमारी, बीटीएफ ऋतुराज बसंत, बनमनखी एपीवी अभिषेक आनंद, बीटीएफ मंजीत और केनगर एपीवी रूबी व बीटीएफ राजू रजा ने दिया. प्रशिक्षण का उद्घाटन डीपीओ स्वाति सिंधु और जीइएनभीपी के डीटीएफ सिद्धार्थ ने किया. प्रशिक्षण में सहयोग अखिलेश, रंजन, शाहनवाज, विकास, आशीष, अनुज, शमशेद, रोशन आदि ने मुख्य रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें