पूर्णिया: जानकीनगर के विनोबा ग्राम के मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस गंभीर जरूर है, मगर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. हां इतना जरूर कहा जा रहा है कि पुलिस ने अनुसंधान का दायरा बढ़ा दिया है. दरअसल पुलिस को अभी तक यह थाह नहीं लग रहा है कि गांव के अंदर का असल माहौल क्या है?
पुलिस आपस में मंत्रणा कर रही है कि आरोपियों को किस प्रकार गिरफ्त में लिया जाय. इस संबंध में एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. उधर, वायरलेस व कारतूस की बरामदगी के संबंध में भी पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. दूसरी ओर ग्रामीण भी काफी सहमे हुए हैं. इतनी बड़ी घटना पर पुलिस किस तरह की कार्रवाई करेगी इस बात से ग्रामीणों की चिंता बढ़ी हुई है.
क्या है मामला
ज्ञात हो कि शुक्रवार की संध्या जानकीनगर थाना क्षेत्र के विनोबा ग्राम गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. पुलिस किसी तरह जान बचा कर भागी थी. इस घटना में पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हुआ था और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसी क्रम में वायरलेस सेट और पुलिस के जिम्मे से जिंदा कारतूस भी छीन लिए गये थे. इस मामले को लेकर दो दिनों तक विनोबा ग्राम इलाके का माहौल काफी गरम रहा.
एफआइआर में क्या
विनोबा ग्राम में पुलिस और पब्लिक के बीच की झड़प में पुलिस ने फानूस सहित 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिले में एक मार्च को होगा पंचायत उप चुनाव : अररिया. जिले के पंचायतों व ग्राम कचहरी में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए एक मार्च को उप निर्वाचन होगा. इसके लिए 30 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. इस उप निर्वाचन को ले राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जारी पत्र के अनुसार छह फरवरी तक नामांकन निर्देशन होगा. जानकारी के अनुसार जिले में 77 पदों पर उप निर्वाचन होगा. इनमें ग्राम पंचायत मुखिया के एक पद, ग्राम कचहरी सरपंच के तीन पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 28 पद, ग्राम कचहरी पंच के 45 पद रिक्त हैं.
मुखिया का चुनाव फारबिसगंज प्रखंड के झिरुआ पुरवारी पंचायत में होगा. पिछले 11 माह से यह पद खाली है, जबकि सरपंच पद के लिए अररिया प्रखंड के बनगामा, नरपतगंज के माणिक पुर व भरगामा के खजुरी ग्राम कचहरी में उप निर्वाचन होगा. तय कार्यक्रम इस प्रकार है.