पलासी: भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर उच्च विद्यालय उरलाहा में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद साह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आनंदी प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, रंजीत यादव व जिला सदस्यता प्रभारी विजय नाथ झा आदि उपस्थित थे. बैठक में विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को 2014 की विदाई के साथ नववर्ष की आगमन पर बधाई दी.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के बिना कोई पार्टी या संघ संगठन को चलाना नामुमकिन है. कार्यकर्ताओं की ही देन है वे सिकटी विधान सभा से दो बार विधायक बने. भाजपा युवा नेता रंजीत यादव ने कार्यकर्ताओं से नये वर्ष में नया इतिहास रचने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार की जरूरत है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं. कार्यकर्ता हैं तो पार्टी है. भाजपा के सदस्यता अभियान के साथ वंचित लोगों को सदस्य बनाने की अपील की. मौके पर अल्पसंख्यक जिला प्रभारी मो याकूब आलम, भागवत दास, अश्विनी वर्मा, प्रमोद ठाकुर, मो अकबर, शाहनवाज आलम, जागेश्वर ठाकुर, जगरनाथ झा, बाल कृष्ण झा, बिहारी ठाकुर, शोभा विश्वास सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.