पूर्णिया: पूर्णिया प्रमंडल में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर तत्काल रोक लगाना आवश्यक है. ऐसा नहीं होने से स्थिति भयावह हो जायेगी. यह अलग बात है कि इस माह में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया और पुलिस की त्वरित कार्रवाई कर अधिकांश मामलों का उद्भेदन कर लिया.
आयुक्त सुधीर कुमार ने इस तरह की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी करने व स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने का निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया. हालांकि आयुक्त सुधीर कुमार ने प्रमंडल के सभी जिलों में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त की और पुलिस प्रशासन को पूरी शक्ति लगा कर अपने-अपने जिलों में कानून का राज स्थापित करने का निर्देश दिया. आयुक्त श्री कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में बैठक किया. प्रमंडल में विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गयी.
इस बैठक में डीआइजी आरएन सिंह, पूर्णिया डीएम राजेश कुमार, एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, किशनगंज डीएम अनिमेश कुमार पराशर, एसपी राजीव रंजन, कटिहार डीएम प्रकाश कुमार, एसपी क्षत्रनील सिंह, अररिया डीएम नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शर्मा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सह उप-निदेशक, पंचायत एलएन मिश्र, संयुक्त सचिव, आरटीए धीरेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित डीआइजी व पुलिस अधीक्षकों द्वारा आयुक्त का ध्यान होमगार्ड की बहाली करवाने के लिए आकृष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था नियंत्रण में होमगार्ड की जरूरत होती है. आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले में होमगार्ड की नियुक्ति करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा होमगार्ड को चतुर्थवर्गीय कर्मी घोषित किया गया है. इस कारण होमगार्ड के नियुक्ति पदाधिकारी जिलाधिकारी है.