Advertisement
दो वांछित अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया : धमदाहा थाना क्षेत्र के भोटिया नहर के निकट दो अपराधियों को पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब वे दोनों मुकदमा के एक गवाह की हत्या करने जा रहे थे. गिरफ्तार अपराधी बीकोठी थाना क्षेत्र के लौकाही गांव के पन्ना लाल मंडल एवं राजेश्वर मंडल उर्फ राज किशोर मंडल हैं. इनके पास से […]
पूर्णिया : धमदाहा थाना क्षेत्र के भोटिया नहर के निकट दो अपराधियों को पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब वे दोनों मुकदमा के एक गवाह की हत्या करने जा रहे थे. गिरफ्तार अपराधी बीकोठी थाना क्षेत्र के लौकाही गांव के पन्ना लाल मंडल एवं राजेश्वर मंडल उर्फ राज किशोर मंडल हैं.
इनके पास से एक देशी पिस्तौल एवं 315 बोर के चार गोली बरामद किये गये हैं. उक्त जानकारी देते हुए एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पन्ना लाल मंडल धमदाहा थाना कांड संख्या 242/92 में हत्या के सिलसिले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. इधर हाइकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर निकला था. उन्होंने बताया कि दोनों धमदाहा थाना कांड संख्या 226/14 का फरार अभियुक्त था, जिसमें लौकाही गांव के गजेंद्र मंडल से दस हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी, जिसे नहीं दिये जाने पर उसके पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया था.
उन्होंने बताया कि गजेंद्र मंडल अपने भाई की हत्या के मुकदमे का गवाह भी था. उन्होंने बताया कि अपराधियों का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. बीकोठी थाना कांड संख्या 23/93 एवं 06/01 में आर्म्स एक्ट में आरोपित है. धमदाहा थाना कांड संख्या 264/14 में वांछित है.
उन्होंने बताया कि धमदाहा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में सअनि संजय कुमार मिश्र, रामयश सिंह एवं रिजर्व गार्ड द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement