पूर्णिया : पूर्णिया कॉलेज की वेबसाइट पर डेवलपर कंपनी नैनो टेक आइटी सोल्यूशन की ओर से ही किसी भी सूचना को अपलोड किया जाता रहा है. इस संबंध में पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डा टीवीआरके राव ने बताया कि वे वेबसाइट को सिर्फ देख सकते हैं. उस पर अपलोड करने का सारा जिम्मा डेवलपर कंपनी के पास ही रहता है.
कॉलेज के द्वारा उसे जानकारी उपलब्ध करायी जाती है, जिसे वह उस पर अपलोड करता है. इसके बदले में उसे वार्षिक रखरखाव खर्च का भुगतान कॉलेज द्वारा किया जाता है. इसी वर्ष जनवरी में उसे पिछले बिल का भुगतान किया गया था. इस वर्ष का भी बिल आया हुआ है जिसकी जांच के बाद उसका भुगतान किया जायेगा. उनलोगों का वेबसाइट से कोई लेना देना नहीं होता है. उसका सारा काम डेवलेपर कंपनी ही करती रही है. इधर पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है.
इसकी जांच को लेकर साइबर विशेषज्ञों से सहयोग की मांग की गयी है. विदित हो कि पिछले दिनों पूर्णिया कॉलेज के वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे अपलोड किये जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा इस मामले में केहाट थाने में मामला दर्ज कराया गया था.