* मृतक के परिजनों ने जनता दरबार में आवेदन दे कर लगायी न्याय की गुहार
जानकीनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर फरसाही पंचायत स्थित खूंट गांव निवासी किसान नरेश यादव की हत्या मामले में मृतक के परिजनों ने 27 जून को एसपी के जनता दरबार में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. गौरतलब है कि बीते 31 मार्च को नरेश यादव की हत्या खूंट गांव के ही दिलीप यादव व उनके सहयोगियों ने कर दी थी.
इस हत्याकांड में तीन और अभियुक्त का नाम प्रमुखता से उजागर हुआ था. जिनमें शिवरतन यादव पिता स्व अनंदी यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. बाकी दो अभियुक्त ब्रह्मदेव यादव पिता गुणोश्वर यादव व उदय यादव पिता स्व शिकेंद्र यादव को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट नरेश यादव के परिजनों ने नरेश यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हेराफेरी किये जाने और अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अजय पांडेय द्वारा पेश किये गये जांच प्रतिवेदन पर सवालिया निशान लगाया है. साथ ही इस हत्याकांड की जांच एसपी से किये जाने और फरार दोनों अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.
आवेदन के आलोक में पुलिस कप्तान किम शर्मा ने पीड़ित परिवार को दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल द्वारा मामले का निष्पादन कराने तथा इस हत्याकांड की जांच खुद किये जाने का भरोसा दिया. दूसरी ओर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता द्वारा नरेश हत्याकांड के बाकी बचे दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी से संबंधित कोई भी आदेश जिला कोर्ट पूर्णिया द्वारा निर्गत नहीं किये जाने की बात कही जा रही है.