पूर्णिया : बाइक चोर गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों का एक गैंग था जो एक साथ मिल कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उक्त जानकारी देते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक किम ने पत्रकारों को बताया कि कई दिनों से जिले के केहाट थाना, सदर थाना, मधुबनी थाना और डगरुआ थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की अधिकांश घटना घटी है.
खास कर शहरी क्षेत्रों में करीब 15 मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटी. उन्होंने कहा कि उक्त सभी घटनाओं में गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी किये गये पांच मोटरसाइकिल बरामद किये गये हैं.
जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर डगरुआ थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान में पांच मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें संजय सिंह पिता महादेव सिंह, मो सजामन पिता मो हाबुल, मो जाबिर पिता स्व नुरुल, मो हैदर पिता अब्दुल हन्नान व रमेश कुमार सिंह पिता भेला सिंह हैं.
उक्त सभी अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव के निवासी हैं. एसपी किम ने बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए छापामारी अभियान में शामिल पुलिसकर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे. विशेष छापामारी अभियान में डगरुआ थानाध्यक्ष अनोज कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, अनि राकेश प्रसाद, सअनि वैद्यनाथ सिंह, सिपाही गयानंद राय, संजय कुमार, रामदखल सिंह व चौकीदार अनिल कुमार राय, दिलीप कुमार यादव, राम प्रसाद राय और संदन कुमार राय शामिल हैं.