22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

* सड़कों पर जलजमाव से आवागमन बाधितपूर्णिया : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने जहां शहर की सूरत बिगाड़ दी है, वहीं मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव से लोगों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है. बुधवार को सुबह से ही रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर की सभी सड़कें अस्त-व्यस्त […]

* सड़कों पर जलजमाव से आवागमन बाधित
पूर्णिया : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने जहां शहर की सूरत बिगाड़ दी है, वहीं मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव से लोगों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है. बुधवार को सुबह से ही रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर की सभी सड़कें अस्त-व्यस्त रही. शहर की कई मुख्य सड़कों पर गंदगी के कारण पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है.

शहर के भट्ठा बाजार सब्जी मंडी, मधुबनी, लाइन बाजार, बस स्टैंड, समाहरणालय रोड आदि जगहों पर कीचड़ से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. शहर के कई वाडरें में जलजमाव है. वार्ड 20 में गांधी सेवा सदन से नया टोला जाने वाली सड़क झील में तब्दील हो गयी है. इस होकर न तो पैदल जाया जा सकता है और न ही वाहनें ही गुजर सकती हैं.

उधर फोरस्टार सिनेमा हॉल के दक्षिण सुभाष नगर जाने वाली सड़क का भी बुरा हाल है. गंगा-दाजिर्लिंग रोड का भी यही हाल है. रजनी चौक से फ्लावर मिल तक जगह-जगह सड़क पर पानी जमा हो गया है. वार्ड संख्या 30 अंतर्गत रामबाग के प्रोफेसर कॉलोनी, ललक्ष्छौनी की सड़कों पर जलजमाव से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

मधुबनी स्थित मंझली चौक से बक्शा घाट की ओर जाने वाली सड़क का भी वही हाल है. मधुबनी मुहल्ला की कई सड़कों पर भी जलजमाव से स्थानीय लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें