पूर्णिया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन पूर्णिया के कांग्रेसियों ने साक्षरता दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के निर्देश पर स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दलितों, महादलितों, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के घर-घर जाकर शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया.
इसी क्रम में जिला अध्यक्ष इंदू सिन्हा के नेतृत्व में शहर के नया टोला स्थित गांधी सेवा सदन में स्थानीय दलितों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित किया गया. साथ ही उन्हें नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया. जिला अध्यक्ष श्रीमती सिन्हा ने बताया कि राहुल गांधी के जन्म दिन 19 जून 2006 से ही पूर्णिया में जनता और कांग्रेस के बीच नजदीकियां बढ़ाने के लिए मुहिम शुरू की गयी थी.
जिसमें एक मुहिम कांग्रेस का जनता दरबार और दूसरे मुहिम को कांग्रेस जनता के दरवाजे पर का नाम दिया गया. उन्होंने बताया कि तब से ही उक्त दोनों मुहिम लगातार चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पार्टी के जिला कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में जनता दरबार चलाकर पीड़ितों के समस्याओं का निराकरण किया जाता है वहीं कांग्रेस जनता के दरवाजे पर मुहिम के तहत गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संपर्क किया जाता है. उनकी समस्याओं को संग्रह कर प्रशासन तक पहुंचाया जाता है.
इससे पहले राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और मिठाइयां खिलाकर साक्षरता अभियान का श्रीगणोश किया. इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, प्रो विनोद कुमार यादव, विंदु प्रकाश झा, त्रिपुरारी शर्मा, राहुल चौधरी, दिनकर स्नेही, हरि वैश्यंत्री, दाउद आलम, गुफरान अहमद, उग्रनारायण पासवान, अरूण समदर्शी, शबाव अनवर, सिंटू वर्मा, प्रभु कुमार, अब्दुल दय्यान, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू आदि शामिल थे.