बनमनखी : बगैर कागजात के वाहन चलाने वाले पकड़े गये तो बनेंगे दंड के भागी. दरअसल अपराध नियंत्रण के लिए बनमनखी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सअनि कयामुद्दीन अंसारी व पुलिस बल ने बुधवार को विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया है. वाहनों के कागजात समेत कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल भी की गयी.
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि फिलहाल वाहन चेकिंग नियमित रूप से की जायेगी. वाहन चेकिंग के लिए सड़क पर उतरी पुलिस के कारण उचक्कों में हड़कंप मचा हुआ है.