पूर्णिया : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश में सीएए और एनआरसी को लेकर भ्रम फैलानेवालों से सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों के बीच जाएं और उनका भ्रम दूर करें. पूर्णिया के दौरे पर पहुंचे श्री सिंह बुधवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
Advertisement
सीएए व एनआरसी को लेकर भ्रम फैलाने वालों से रहें सावधान : गिरिराज सिंह
पूर्णिया : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश में सीएए और एनआरसी को लेकर भ्रम फैलानेवालों से सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों के बीच जाएं और उनका भ्रम दूर करें. पूर्णिया के दौरे पर पहुंचे श्री सिंह बुधवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर […]
उन्होंने कहा कि आज देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, जबकि सीएए से भारतवंशियों का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब देश में एनआरसी लागू ही नहीं हुआ, तो फिर आंदोलन किस बात के लिए हो रहा है.
उन्होंने कहा कि दरअसल सीएए भारत के बाहर देश में रहनेवाले गैर मुस्लिमों के लिए है, जो वहां प्रताड़ित हो रहे हैं. पर यहां मुसलमानों को यह कह कर डराया जा रहा है कि इस कानून के जरिये उन्हें देश से निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि देश में रहनेवाले किसी भी धर्म के लोगों को निकालने का कोई प्रावधान नहीं है. अवैध रूप से रहनेवाले लोगों को देश से निकलना ही चाहिए, लेकिन जो लोग वैध हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.
देश के बंटवारे को इतिहास की बड़ी भूल बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश का बंटवारा नहीं होता, तो शायद एेसी नौबत नहीं आती. सोये हुए को जगाया जा सकता है, लेकिन जगे हुए को जगाना बहुत मुश्किल है.
श्री सिंह ने कहा कि आज कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र कहते हैं कि जो हमारे कौम से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा. हैदराबाद से आवाज आ रही है कि सीएए नहीं हटेगा, तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे. इतना ही नहीं 15 मिनट की खुली छूट देने की भी बात कही जा रही है.
उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर सोची-समझी रणनीति के तहत देश में खिलाफत आंदोलन चलाया जा रहा है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे इन सवालों को लेकर लोगों के बीच जाएं और इस बारे में फैले भ्रम को दूर करें.
मौके पर विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक प्रदीप दास, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, दिलीप कुमार दीपक, अनंत भारती, अजय सिंह, जगतलाल वैश्यंत्री, अंगद मंडल, तौफिक आलम, संजीव सिंह, विजय मांझी, राजेश रंजन, मृगेंद्र देव आदि मौजूद थे.
राष्ट्र और राष्ट्रवाद ही सरकार का मूलमंत्र
जलालगढ़. केंद्रीय मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह का सीमा काली मंदिर के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अररिया की ओर से सड़क से पूर्णिया जा रहे थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी काफिले को रुकवाकर उनका स्वागत किया. सीमा स्थित सावर्जनिक काली मंदिर के समीप केंद्रीय गिरिराज सिंह ने स्वागत मौके पर आनंदित होकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. कहा कि आप सभी के इसी हौसले से मुझे काम करने की ताकत मिलती है. कहा मेरे लिए पार्टी सर्वोपरि है.
कहा भले आज केंद्रीय मंत्री हों, लेकिन मुझे जो ताकत एक कार्यकर्ता होकर मिलती है वह किसी में नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि देश की जनता से जो वादा किए थे. उन वादों को मोदी सरकार पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हम किसी परिणाम की चिंता नहीं करते हैं.
राष्ट्र और राष्ट्रवाद ही सरकार का मूलमंत्र है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला महामंत्री संजीव सिंह, कुन्दन कुणाल, अनिल ठाकुर, राजीव श्रीवास्तव, संजय पोद्दार, बिनोद मंडल, राजकुमार केशरी, विष्णु शर्मा, ललित चौधरी, अमित चौधरी, परमानंद मंडल, बिनोद सिंह, जदयू के वरीय कार्यकर्ता राकेश कुमार, संतोष विश्वास, उपवन दुबे, आदि भाजपाई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement