23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग 23 को मनायेगा महालॉगइन दिवस, कैंप में लोगों के खोले जायेंगे खाते

पूर्णिया : पूर्णिया डाक विभाग 23 जनवरी को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा महालॉगइन दिवस मनायेगा. इस मौके पर जिले के 122 ग्रामीण डाकघर एवं 15 उपडाकघर में बृहत कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगो का खाता खोला जायेगा. आइपीपीबी शाखा प्रबंधक अंशुमान आदित्य एवं डाक अधीक्षक आर पी प्रसाद ने आम लोगो से 23 […]

पूर्णिया : पूर्णिया डाक विभाग 23 जनवरी को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा महालॉगइन दिवस मनायेगा. इस मौके पर जिले के 122 ग्रामीण डाकघर एवं 15 उपडाकघर में बृहत कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगो का खाता खोला जायेगा.

आइपीपीबी शाखा प्रबंधक अंशुमान आदित्य एवं डाक अधीक्षक आर पी प्रसाद ने आम लोगो से 23 जनवरी को जिले के सभी ग्रामीण डाकघरों में आयोजित महालॉगिन दिवस में भाग लेकर खाता खुलवाने एवं सरकार की इस पहल का फायदा उठाने का आग्रह किया है. डाक निरीक्षक विमल दिप कुमार एवं संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि 23 जनवरी को लगनेवाले कैंप के लिए जिले के 122 ग्रामीण डाकघरों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
सभी ग्रामीण डाकपाल को स्थानीय पंचायत भवन, स्कूल, मदरसा इत्यादि को चयनित कर कैंप लगाकर खाता खोलने का निर्देश जारी किया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक (विक्रय) ओम नारायण गुप्ता ने बताया कि आमलोगो को खाता खुलवाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड एवं अपना मोबाइल लेकर नजदीकी डाकघर आना होगा.
21 जनवरी को जगेली पंचायत भवन में नाबार्ड वित्तीय समावेशन लगाकर इसकी शुरुआत की जायेगी. 22 जनवरी को हरदा डाकघर के नजदीक पीरगंज में भी खाता खोलने का शिविर लगेगा. 23 को विशेष रूप से मथौर में बृहत पैमाने पर कैंप होगा जिसमें कस्बा उपडाकघर के सभी ग्रामीण डाकपाल सम्मिलित रूप से आम लोगो को सेवा प्रदान करेंगे.
गौरतलब है कि विगत कुछ माह से आइपीपीबी का बचत खाता आम जनमानस के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. इसका कारण यह है कि आधार सीडिंग होने के कारण सरकारी योजनाओं के अनुदान की राशि आसानी से लाभार्थी के खाता में आ जाती है. इस कड़ी में पूर्णिया जिले में सरकारी अनुदान का करीब 10 करोड़ रुपये इस बैंक के माध्यम से लोगो के बीच बंट चुका है.
जीरो बैलेंस से खाता खुलने के कारण गांव के अनपढ़ एवं गरीब लोगो के द्वारा इस बैंक की सेवा को वरदान माना जा रहा है. अपने ही गांव में ग्रामीण डाकघर में सेवा मिल रही है एवं लोगो को बैंक के कार्य के लिए लंबी दूरी नहीं तय करना पड़ता है. ना लाइन में लगने का झंझट है और न फॉर्म भरने की परेशानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें