21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापौर ने 1.25 करोड़ की सड़क व नाले का किया शिलान्यास

पूर्णिया : महापौर सविता देवी ने गुरुवार को कुल 1 करोड़ 25 लाख की कई महत्वपूर्ण सड़क और नालों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे शहर की विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. महापौर ने वार्ड नंबर-13 में गुरुद्वारा मिडिल स्कूल भट्ठा बाजार मेन रोड तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क […]

पूर्णिया : महापौर सविता देवी ने गुरुवार को कुल 1 करोड़ 25 लाख की कई महत्वपूर्ण सड़क और नालों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे शहर की विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. महापौर ने वार्ड नंबर-13 में गुरुद्वारा मिडिल स्कूल भट्ठा बाजार मेन रोड तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का लान्यास किया. इसकी कुल लागत 22 लाख ₹59000 है.

वार्ड नंबर 13 में ही गुरुद्वारा मेन रोड से झंडू पान दुकान होते हुए एनएच 31 तक बस स्टैंड से त्रिलोकी जी रजक के घर तक, काली मंदिर से रंग रेखा तक, आंगनवाड़ी केंद्र से निरंजन पंडित के घर तक, रामनरेश के घर से स्वर्गीय राज्यों के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया.
इसी तरह वार्ड नंबर 14 में रंगभूमि ईंट सोलिंग से अशोक मिश्रा के घर तक, कलाभवन रोड से चपरासी कॉलोनी तक, लक्ष्मी स्वरी वकील के घर से हाउसिंग कॉलोनी मुख्य सड़क भाया विपिन राय के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास महापौर ने किया. इसकी कुल लागत 2495100 रुपये है.
वहीं वार्ड नंबर 14 में ही रणभूमि ईट सोलिंग से डॉक्टर भास्कर से भाया राजीव सिंह के घर से प्रमोद सिंह के घर तक, प्रधान डाकघर से गिरजा चौक तक, नगर पालिका बाजार जमीर गैराज से अबुल के दुकान तक एवं अन्य सड़क में पक्की करण एवं नाला निर्माण का शिलान्यास महापौर ने किया. इसकी कुल लागत 2476400 रुपये है.
वार्ड नंबर 2 में काली प्रसाद टोला में सदानंद शर्मा के घर से कृपा शर्मा के घर तक, राजेंद्र नगर सुरेंद्र प्रसाद के घर से स्वर्गीय बालेश्वर सिंह के घर तक, पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास महापौर ने किया. इसकी कुल लागत ₹2490300 है. इस मौके पर वार्ड पार्षद रंजना सहाय, नीलम देवी, श्री प्रसाद महतो,रेखा देवी, वजलु रहमान, विश्वजीत सिंह, पवन ठाकुर, प्रतिनिधि सुरेश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें