पूर्णिया : अब पूर्णिया में प्याज के दाम पर शीघ्र लगाम लगेगा. इसके लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. प्रशासन ने कारोबारियों को जमाखोरी न करने की हिदायत दी है. इसके लिए व्यापारियों ने भरोसा दिलाया है. समझा जाता है कि आगामी 15 दिसंबर तक प्याज की दर में काफी कमी आयेगी.
Advertisement
प्याज के दाम पर लगेगा लगाम, जमाखोरी पर हिदायत
पूर्णिया : अब पूर्णिया में प्याज के दाम पर शीघ्र लगाम लगेगा. इसके लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. प्रशासन ने कारोबारियों को जमाखोरी न करने की हिदायत दी है. इसके लिए व्यापारियों ने भरोसा दिलाया है. समझा जाता है कि आगामी 15 दिसंबर तक प्याज की दर में काफी कमी आयेगी. दरअसल, गुरुवार […]
दरअसल, गुरुवार को गुलाबबाग मंडी में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार की अध्यक्षता में प्याज व्यावसायियों के साथ बैठक हुई जिसमें प्याज की बढ़ती कीमत के कारणों को खंगाला गया. बैठक में सदर एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि जमा खोरी करना बंद करें. खुदरा व्यापारी को उचित मूल्य पर प्याज दें. उन्होंने कहा कि खुदरा विक्रेता भी आम उपभोक्ताओं को उचित दर पर प्याज दें. एसडीओ ने अगाह किया कि अगर एेसा नहीं हुआ तो प्रशासन कार्रवाई करने को विवश हो जायेगा.
इससे पहले बैठक में प्याज व्यावसायियों ने सदर एसडीओ के समक्ष अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा. व्यापारियों ने उन्हें बताया कि एक ट्रक प्याज मंगवाने पर लगभग 20 लाख रूपये की लागत आती है. इसमें मुनाफा और नुकसान दोनों ही होने का हमेशा डर बना रहता है. इसलिए यहां के व्यापारी कमीशन एजेंट के रूप में प्याज का कारोबार कर रहे है. उन्हें थोक भाव में लगभग 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो प्याज मिलता है. इसपर अपना खर्च जोड़कर वे लगभग 80 से 85 रूपये की दर पर खुदरा विक्रेता को प्याज उपलब्ध कराते हैं.
व्यापारियों ने एसडीओ को बताया कि राज्य में प्याज का उत्पादन नहीं होता है. सभी व्यापारी राजस्थान,गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश से प्याज की खरीरदारी करते है. जिस राज्य में प्याज का उत्पादन हुआ है वहां भी प्याज की दर ज्यादा है. व्यापारियों ने बताया कि प्याज उत्पादक राज्यों में भी प्याज की कीमत 04 हजार से 08 हजार रुपये प्रति क्विंटल है. इसमें प्रतिदिन दर में गिरावट हो रही है. व्यवसायियों द्वारा बताया गया कि मंडी में प्याज की कोई कमी नहीं है. प्रतिदिन 300 से 500 टन प्याज का आवक हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement