22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थिति यह रही, तो दिखेंगे नहीं लेक्चरर

* पूर्णिया कॉलेज पूर्णियात्न46 शिक्षकों के भरोसे है 4500 से अधिक विद्यार्थियों का पठन-पाठन।। प्रशांत पराशर ।। पूर्णिया : जिले की धरोहर पूर्णिया कॉलेज में जिस हिसाब से शिक्षकों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है इसकी रफ्तार अगर यही रही, तो वह दिन दूर नहीं जब छात्रों को लेर ढूंढ़ने से भी […]

* पूर्णिया कॉलेज पूर्णियात्न46 शिक्षकों के भरोसे है 4500 से अधिक विद्यार्थियों का पठन-पाठन
।। प्रशांत पराशर ।।
पूर्णिया : जिले की धरोहर पूर्णिया कॉलेज में जिस हिसाब से शिक्षकों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है इसकी रफ्तार अगर यही रही, तो वह दिन दूर नहीं जब छात्रों को लेर ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेंगे. पिछले 10 वर्षो से कॉलेज में एक भी लेरर की बहाली नहीं हुई है. वर्तमान में पूर्णिया कॉलेज में 4500 से अधिक छात्रों का पठन-पाठन मात्र 46 शिक्षकों के भरोसे चल रहा है.

कॉलेज में एक तरफ जहां इंटर से पीजी तक की पढ़ाई होती है और छात्रों की संख्या भी दिनानुदिन बढ़ती जा रही है लेकिन उस अनुपात में शिक्षकों की संख्या बढ़ने की बजाय घटती ही जा रही है. जो शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं उनकी जगह पर नये शिक्षकों की बहाली वर्ष 2003 के बाद से नहीं हुई है. कुछ महत्वपूर्ण विषयों में तो शिक्षकों की संख्या काफी कम है.

* इकॉनोमिक्स में दो शिक्षक
कॉलेज में इकॉनोमिक्स के लिए छह पद सृजित हैं. इनमें से मात्र दो ही शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं फिलॉसफी में तीन की जगह मात्र एक, हिंदी में पांच की जगह दो शिक्षक ही कार्यरत हैं. साइंस संकाय के मैथ में सबसे ज्यादा पांच में चार शिक्षक अभी भी बने हुए हैं.

* वर्षो से नहीं हुई बहाली
कॉलेज सूत्रों की मानें तो पूर्णिया कॉलेज में वर्ष 2003 में मात्र एक लेरर की बहाली हुई थी. उसके पहले वर्ष 1996 में सबसे ज्यादा लगभग 20 लेरर की बहाली, 1992 में दो और उसके पहले 1982 में लेरर की बहाली हुई थी.

* इंटर से पीजी तक की पढ़ाई
पूर्णिया कॉलेज में इंटर से पीजी तक की पढ़ाई साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही संकाय में होती है. जिला मुख्यालय का यह एक मात्र कॉलेज है जहां कॉमर्स की पढ़ाई होती है. पीजी में यहां 16 विषयों की पढ़ाई होती है.

* 4500 से अधिक सीटें
पूर्णिया कॉलेज में इंटर, बीए और पीजी को मिलाकर 4500 से अधिक सीट है. इनमें इंटर के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स को मिलाकर 1536, बीए के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स को मिलाकर 2144 और पीजी में लगभग एक हजार सीट है.

* कॉलेज में शिक्षकों की वर्तमान स्थिति से विश्वविद्यालय को पहले ही अवगत कराया जा चुका है. कॉलेज में शिक्षकों की कमी के बावजूद कक्षा का संचालन प्रभावित न हो इसका ख्याल रखा जाता है.
डा टीवीआरके राव
प्राचार्य,पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया

* वर्ष 2003 में की गयी थी लेरर की अंतिम बहाली, 1996 में सबसे ज्यादा 20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें