बैसा : प्रखंड क्षेत्र में चार सड़कों का शिलान्यास गुरुवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत जो भी गांव ढ़ाई सौ से अधिक आबादी वाले छूटे हुए है, उन सभी गांवों में सड़कों का सर्वे किया गया है.
Advertisement
ग्राम संपर्क योजना के तहत चार सड़कों का शिलान्यास
बैसा : प्रखंड क्षेत्र में चार सड़कों का शिलान्यास गुरुवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत जो भी गांव ढ़ाई सौ से अधिक आबादी वाले छूटे हुए है, उन सभी गांवों में सड़कों का सर्वे […]
सड़क शिलान्यास के अवसर पर विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि अमौर विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी सड़क का पक्कीकरण कार्य पूरा हो रहा है, जिससे हजारों लोग लाभांवित होंगे.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सार्वजानिक विकास मेरा संकल्प है. वहीं दूसरी ओर विधायक ने संबंधित संवेदक को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी . एस्टीमेट के अनुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का इस्तेमाल हो.
वहीं विधायक ने शिलान्यास के दौरान विधान सभा क्षेत्र के इलाके में पुल-पुलिया सहित सड़कों का जाल बिछाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी कच्ची सड़कों का शीघ्र पक्कीकरण हो जायेगा जिनसे लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. सड़कों के शिलान्यास में पीडब्लूडी रोड से मरिया टोला तक, शीशाबाड़ी से धोबनियां तक, मीरगंज से उफरैल, खुशहालपुर से बरडिहा तक शामिल हैं.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अंजर आलम, प्रखंड प्रमुख प्रवेज आलम, जेई अनिल कुमार, संवेदक नैयर आलम, नदीम अहमद, तौकीर रजा, मंजर आलम, मुखिया प्रतिनिधि नैयर आलम, मिन्हाज आलम, तफ़जील अजमल, शगलुर रहमान, इफ्तेखार आलम, मसूद जफर, संजीर आलम, कलाम, नदीम अहमद, प्रकाश कुमार यादव, इस्लामूददीन, मरगबुल हसन, किशन देव, शमीम, मो इस्लाम उददीन, इंजिनियर शाह अनवर, शोएब, अख्तर, मुख्तार, हाजी खलील, साबिर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement