अमौर (पूर्णिया) : बायसी-बैसा स्टेट हाइवे 99 पर अमौर व रौटा के बीच में बघुवाकोला गांव के पास रविवार की सुबह 6:30 बजे अमौर बाजार के स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार कर्मकार को गोली मारकर नकाबपोश अपराधियों ने 4.50 लाख रुपये लूट लिये. व्यवसायी के दाहिने पैर व जांघ में दो गोलियां लगी हैं.
जबकि हेलमेट पर बट के वार से व्यवसायी की दाहिनी आंख भी शीशा घुसने से जख्मी है. घायल व्यवसायी अजय कुमार कर्मकार ने बताया कि अमौर बाजार में उनकी दुकान मां निर्मला ज्वेलरी है. दुकान का माल लाने के लिए किशनगंज जाने की योजना थी. रविवार की सुबह करीब छह बजे करीब 4.50 लाख रुपये नकद व मरम्मत के जेवर लेकर अजय कुमार कर्मकार व पंकज कुमार चौधरी बाइक से घर से निकले. बघुवाकोला गांव के पास बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी व मारपीट करते हुए लूटपाट की.
गोली लगने की खबर सुनकर नानी ने तोड़ा दम
स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार कर्मकार को गोली लगने की खबर को उनकी नानी निर्मला देवी बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि अजय के पिता गुदड़ी लाल कर्मकार डहुआबाड़ी के रहनेवाले हैं.
जबकि, अजय अमौर में अपने मामा सौखी लाल कर्मकार के साथ सोने का कारोबार करता है. जिस दुकान का माल लाने के लिए अजय निकले थे, वह उसकी नानी के नाम पर मां निर्मला ज्वेलर्स है. निर्मला देवी पहले से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था. जब उन्हें अजय को गोली लगने की जानकारी मिली, तो कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया.