31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत चतुर्दशी पर आस्था में डूबे पूर्णिया के लोग मंत्रोच्चार के साथ किया गया पूजन-अनुष्ठान

पूर्णिया : शहर में गुरुवार को श्रद्धा एवं आस्था के साथ भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की गयी. श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और चौदह गांठों से युक्त रक्षा सूत्र धारण किया. भगवान अनंत के पूजन अनुष्ठान को लेकर गुरुवार को पूरा पूर्णिया आस्था में डूबा रहा. इस मौके पर शहर के मंदिरों में […]

पूर्णिया : शहर में गुरुवार को श्रद्धा एवं आस्था के साथ भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की गयी. श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और चौदह गांठों से युक्त रक्षा सूत्र धारण किया. भगवान अनंत के पूजन अनुष्ठान को लेकर गुरुवार को पूरा पूर्णिया आस्था में डूबा रहा. इस मौके पर शहर के मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किये गये जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभायी.

गुरुवार को अनंत चतुर्दशी को लेकर लोग अहले सुबह उठे और पूजन की तैयारी शुरू कर दी. मंदिरों में भी कलश पर अष्टदल कमल के सामान बने बर्तन पर कूश से निर्मित अनंत की स्थापना की गई और उस पर कुमकुम, केसर, हल्दी रंगित चौदह गांठों वाला अनंत रखा गया. कुश के अनंत की वंदना कर उसमें भगवान विष्णु का आह्वान किया गया और फिर गंध, अक्षत, पुष्पों, धूप, दीप तथा नैवेद्य अर्पित किये गये.
इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भगवान विष्णु के अनंत स्वरुप की पूजा की गयी. पूजा के दौरान पंचद्रव्य में कुश के जरिये मंथन किया गया और उससे चरणामृत तैयार किया गया. इस अनुष्ठान के लिए सुबह 9 बजे तक अलग-अलग मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लग गया था.
पूजन के बाद कथा वाचन का दौर चला जिसमें पंडित द्वारा विष्णु भगवान के अनंत स्वरुपों की कथा सुनायी गयी. कई जगह इस मौके पर सत्यनारायण भगवान की कथा भी सुनी गयी. कथा समाप्त होने के बाद भगवान की आरती उतारी गयी और इसके बाद लोगों ने चरणामृत पान कर अनंत देव का पुन: ध्यान मंत्र पढ़ते हुए अपनी भुजा पर चौदह गांठों वाले अनंत सूत्र का धारण किया.
इस दौरान श्रद्धालुओं ने कहीं उपवास रखा तो कहीं बिना नमक अरवा भोजन ग्रहण किया. कई जगह उपवास कर श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना की. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी हो जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें