19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति और सौहार्द बनाये रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक बैठक आहूत की गयी जिसमें मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की चर्चा की गयी. बैठक में एसपी विशाल शर्मा, डीडीसी के आलावा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने […]

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक बैठक आहूत की गयी जिसमें मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की चर्चा की गयी. बैठक में एसपी विशाल शर्मा, डीडीसी के आलावा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डीएम ने कहा कि शांति और सौहार्द बनाये रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. एेसे मौकों पर कुछ असमाजिक तत्व सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं. एेसे लोगों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. ऐसी कोई बात नजर आये तो तुरंत वरीय पदाधिकारियों को सूचना दें.
उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा. सभी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. संवेदनशील जगहों पर शांति समिति की बैठक अवश्य करें. हर अखाड़े पर चौकीदार-दफादार की नियुक्ति करें. कन्ट्रोल रूम जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक काम करेगा. अग्निशमन दल चालक एवं पानी के साथ 9 सितम्बर से 11 सितम्बर तक तैयार मोड में रहेंगे. जुलूस के अतिरिक्त मेलो पर भी दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेगी. जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी मुहर्रम का जुलूस निकालना चाहते हैं, उन्हें लाइसेंस दें . लाइसेंस देने के पहले जुलूस के रास्ते का भौतिक सत्यापन जरूर कर लें. रास्ते में कोई मेला न हो इसका ध्यान रखें. अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखें.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की आशंका रहती है. उसका तुरंत काट करें. पूर्व में कहीं भी घटना घटी हो, वहां विशेष नजर रखें. अखाड़े वालों को भी इस बात का निदेश दें कि उनके यहां कोई भी गलत हरकत करेगा तो उसके साथ उनपर भी कार्रवाई होगी. थाना स्तर पर रजिस्टर खोलवा ले और बुलाकर समिति वाले का हस्ताक्षर करवाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें