19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

पूर्णिया : आज से तीन दिनों तक पूर्णिया समेत सीमांचल में भीषण वर्षा होगी. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया और ऐसे खराब मौसम में घरों में रहने को कहा गया है. मवेशियों की सुरक्षा की भी सलाह दी गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि […]

पूर्णिया : आज से तीन दिनों तक पूर्णिया समेत सीमांचल में भीषण वर्षा होगी. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया और ऐसे खराब मौसम में घरों में रहने को कहा गया है. मवेशियों की सुरक्षा की भी सलाह दी गई है.

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि हेवी रेनफाल की आशंका जरूर बतायी गयी है. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने आगामी 11 जुलाई से 13 जुलाई तक पूर्णिया में लगातार वर्षा का पूर्वानुमान दिया है.
इससे शहरों एवं गांवों में काफी पानी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के वेबसाइट में जो पूर्वानुमान दिये गये हैं उनमें आगामी 14 जुलाई को हैवी-रैन इंडिकेट किया गया है. इसके साथ ही 15 जुलाई एवं 16 जुलाई को भी लगातार वर्षा के आसार बताये गये हैं. इस तरह लगातार वर्षा के कारण भीषण जल जमाव होने की आशंका है. इसका प्रभाव आम जनजीवन पर भी पड़ेगा.
वायु दाब प्रभावित
अर्थ साइंस एवं इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि बिहार में निम्न वायुदाब की पट्टी बन रही है. इसी कारण इस तरह की वर्षा का अनुमान बताया गया है.
मिमी में नहीं सेमी में होगी वर्षा
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के हवाले से जो एलर्ट संबंधी जानकारी दी गयी है उसमें बताया गया है कि वर्षापात कम से कम 6 सेमी और अधिकतम 11 सेमी हो सकती है. इस तरह कर वर्षा काफी दिनों से पूर्णिया समेत बिहार के सीमांचल में नहीं हुई है. अब तक लोग यहां के वर्षा को मिमी में ही मापते आ रहे हैं. इस बार के अलर्ट में मिमी की जगह सेमी में वर्षा अपने आप में भीषण वर्षा का द्योतक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें