28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया के पेट्रोल पंप डीलरों ने उठाया सुरक्षा का सवाल

पूर्णिया : ज्वेलरी दुकानदारों के बाद अब पूर्णिया के पेट्रोल पंप डीलरों ने सुरक्षा का सवाल उठाया है. डीलरों ने आये दिन पेट्रोल पंप पर हो रही लूटपाट की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया है. गुरूवार को एचपीसीएल डीलर एसोसिएशन की बैनर तले हुई बैठक में पिछले दिनों […]

पूर्णिया : ज्वेलरी दुकानदारों के बाद अब पूर्णिया के पेट्रोल पंप डीलरों ने सुरक्षा का सवाल उठाया है. डीलरों ने आये दिन पेट्रोल पंप पर हो रही लूटपाट की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया है. गुरूवार को एचपीसीएल डीलर एसोसिएशन की बैनर तले हुई बैठक में पिछले दिनों जिले के जानकीनगर एवं टीकापट्टी पेट्रोल पंप पर हुए लूटपाट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गयी.

तमाम डीलर इस बात को लेकर नाराज थे कि हाल ही में देर शाम जानकीनगर के राधा भूपेन्द्र पेट्रोल पंप पर हुई लूटपाट की घटना का दृश्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ और फुटेज पुलिस को मुहैया भी करायी गयी. बावजूद इसके संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी आजतक नहीं हो सकी.
जबकि फुटेज में अपराधियों की स्पष्ट पहचान हो चुकी है. इतना ही नहीं लूटकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. इस घटना से पंप व्यवसायियों में काफी आक्रोश और भय व्याप्त है. डीलरों ने जिला प्रशासन से पम्प की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग करते हुए सभी पंप डीलरों को शस्त्र का लाइसेंस मुहैया कराने का भी अनुरोध किया. बैठक में तय किया गया है कि इस मुद्दे को लेकर डीलर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल जल्द ही एसपी से मुलाकात उन्हें एक ज्ञापन सौंपेगा.
बैठक में नव मनोनीत अध्यक्ष बाल कृष्ण राज चौधरी, उपाध्यक्ष वाहिद अंसारी, सचिव राकेश कुमार बोशाक, कोषाध्यक्ष कुमार अक्षय उर्फ गौरव के अलावा राहुल सिंह, अनिल यादव, संतोष चौधरी, राजेश मेहता, एम एम कासो, सुनील यादव, संतोष मंडल, प्रशांत कुमार, विमल कुमार, संजीव शेखर गुप्ता, ललन कुमार, निरंजन कुमार यादव, मो नजीर, प्रशम प्रकाश, पुनित कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार आदि पंप डीलर उपस्थित थे. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पटना में ज्वेलरी की एक दुकान में डाकेजनी की बड़ी घटना से सहमे पूर्णिया के ज्वेलरी दुकानदारों ने भी सुरक्षा का सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन से इस ओर कारगर कदम उठाने की मांग की थी.
बाल कृष्ण राज चौधरी अध्यक्ष चुने गये
गुरुवार को स्थानीय एक होटल के सभागार में एचपीसीएल पेट्रोल पंप डीलर की हुई एक बैठक में एचपीसीएल डीलर एसोसिएशन पूर्णिया सेल्स एरिया का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए बाल कृष्ण राज चौधरी चुने गये. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वाहिद अंसारी, सचिव राकेश कुमार बोशाक एवं कोषाध्यक्ष कुमार अक्षय उर्फ गौरव तथा मीडिया एवं आईटी सेल्स का प्रभारी राहुल सिंह को मनोनित किया गया.
एसपी के आदेश की भी हो रही अनदेखी
प्रत्येक माह को होनेवाली अपराध गोष्ठी में एसपी की ओर से सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में खासकर बैंक और पेट्रोल पंपों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाता रहा है लेकिन थानाध्यक्षों द्वारा इन आदेशों को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया. हालांकि थाना की गश्ती पुलिस जरूर निकलती है लेकिन उसका कोई निर्धारित रूट नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें