31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने को ले एरियल सर्वे, ड्रोन कैमरा से खरीफ की फसल हुई जांच

पूर्णिया : पूर्णिया जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने को लेकर एरियल सर्वे किया गया है. गुरुवार को सर्वेक्षण दल ने ड्रोन कैमरा की मदद से खरीफ के फसलों की जांच की. इसके तहत खरीफ फसलों का आच्छादन और सूखे की स्थिति का आकलन किया गया. टीम के प्रतिवेदन का अध्ययन करने के बाद राज्य […]

पूर्णिया : पूर्णिया जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने को लेकर एरियल सर्वे किया गया है. गुरुवार को सर्वेक्षण दल ने ड्रोन कैमरा की मदद से खरीफ के फसलों की जांच की. इसके तहत खरीफ फसलों का आच्छादन और सूखे की स्थिति का आकलन किया गया. टीम के प्रतिवेदन का अध्ययन करने के बाद राज्य सरकार की ओर से पूर्णिया को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक सर्वेक्षण दल पूर्णिया पूर्व, भवानीपुर समेत आधा दर्जन प्रखंडों में जांच कर रहा है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूखे को लेकर फसलों के सर्वे का निर्णय राज्य मुख्यालय से लिया गया है. राज्य मुख्यालय के निर्देश पर कृषि समन्वकों को सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने का आदेश दिया गया है.
बेलौरी के पास गांव में टीम ने किया फसलों का सर्वेक्षण . रानीपतरा. कृषि विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर से आए हुए मीडिया सेल के मनीष कुमार सिंह, शालिग्राम यादव, संदीप कुमार तिवारी, नवल किशोर राय ने कैमरा से सर्वे कार्य को संपन्न किया. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी स्थित माधोपाड़ा में गुरुवार को ड्रोन कैमरा के माध्यम से एरियल सर्वे करवाया गया.
यह टीम मुख्य रूप से बिहार के चार जिलों पूर्णिया,गया, जमुई और छपरा के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे कर रही है. पूर्व प्रखंड में कृषि समन्वयक प्रियरंजन कुमार, किसान सलाहकार संजीव कुमार, कृषि समन्वयक नवीन कुमार ,मनोज मंडल, गंगेश मिश्रा एवं किसान सलाहकार मनोज सिंह सर्वे कार्य में सहयोग कर रहे हैुं.
यदि यह जिला सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित होता है तो किसानों के लिए बड़ा ही सुनहरा अवसर होगा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के किसानों ने इसके लिए कृषि विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. सर्वे के समय किसान अंगूरी यादव, उपेंद्र यादव, मनोज साह समेत कई किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें