31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की ट्रिपिंग को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिला मोर्चा का शिष्टमंडल

पूर्णिया : बिजली की ट्रिपिंग को लेकर अधीक्षण अभियंता से बिहार विकास मोर्चा का एक शिष्टमंडल अधीक्षण अभियंता से मिला. शिष्टमंडल को अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान ने आश्वस्त किया और कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. इधर शिष्टमंडल के सदस्यों ने आश्वासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब सब सामान्य हो जायेगा. शिष्टमंडल […]

पूर्णिया : बिजली की ट्रिपिंग को लेकर अधीक्षण अभियंता से बिहार विकास मोर्चा का एक शिष्टमंडल अधीक्षण अभियंता से मिला. शिष्टमंडल को अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान ने आश्वस्त किया और कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी.

इधर शिष्टमंडल के सदस्यों ने आश्वासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब सब सामान्य हो जायेगा. शिष्टमंडल द्वारा सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि पूर्णिया में बिजली के पर्याप्त आवंटन एवं आपूर्ति के बावजूद बिजली की ट्रिपिंग काफी ज्यादा होने लगी है. यह स्थिति पहले नहीं थी.
इससे यह साफ हो गया है कि अभी भी सप्लाई सिस्टम पर विभाग की कोई पकड़ नहीं है. यही वजह है कि बिजली की ट्रिपिंग काफी ज्यादा हो गयी है. शहर के मोहल्लों में हालात यह है कि बिजली एक घंटे के लिए आती है और दो घंटे के लिए चली जाती है.
ऐसे में लोग तिलमिला जाते हैं. शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के हालात बिगड़े हुए हैं. इससे आम उपभोक्ता परेशान होकर रह गये हैं. शिष्टमंडल में मोर्चा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, डा अशोक चौधरी, मो माइनुद्दीन, मनोज ठाकुर, तुलसी, पुट्टी झा, अकबर अली, मो मजीवुर्र रहमान समेत बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें