31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय सीमा के अंदर पत्र निर्गत नहीं होने पर करेंगे आमरण अनशन : संघ

पूर्णिया : सातवें वेतनमान के अनुरूप ग्रेड पे का लाभ नहीं दिए जाने से क्षुब्ध टीइटी शिक्षक सरकार के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. टीइटी शिक्षकों में इस बात का आक्रोश है कि डीएलएड परीक्षा परिणाम आने के लगभग 5 माह बीत जाने के बाद भी सातवें वेतनमान का लाभ देने के मामले में सरकार […]

पूर्णिया : सातवें वेतनमान के अनुरूप ग्रेड पे का लाभ नहीं दिए जाने से क्षुब्ध टीइटी शिक्षक सरकार के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. टीइटी शिक्षकों में इस बात का आक्रोश है कि डीएलएड परीक्षा परिणाम आने के लगभग 5 माह बीत जाने के बाद भी सातवें वेतनमान का लाभ देने के मामले में सरकार और विभाग उदासीन है. शिक्षकों ने विभाग के तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन करने और आमरण अनशन पर बैठने का फैसला लिया है.

दरअसल, सोमवार को स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में टीइटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने कि विभिन्न जिलों में हुए प्रशिक्षित वेतन निर्धारण व पत्र की छायाप्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को सभी शिक्षक संगठनों द्वारा कई बार उपलब्ध कराने के बाद भी प्रशिक्षित वेतनमान नहीं मिलना विभाग की घोर लापरवाही है.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अनुरूप ग्रेड पे(2.57से गुना कर) का लाभ दिया जाना है और राज्य के अधिकांश जिलों में ऐसा किया जा चुका है. बैठक में संघ के सदस्यों ने एक स्वर में विभाग के तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन करने पर सहमति जतायी.
सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि तय समय के अंदर यदि पत्र निर्गत नहीं होता है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितत कालीन आमरण अनशन किया जायेगा. बैठक में नवीन कुमार पासवान, कुमार चंदन, शाहबाज आलम, ज्योतिष सरकार, आज़ाद हुसैन, सत्यप्रकाश, सुजीत कुमार, सलीम अख्तर, पंकज कुमार, बबलू साह, अवनीश कुमार, अजित कुमार ठाकुर, चंदन ठाकुर, राधारमण आदि मौजूद थे. मंच का संचालन पूर्व टीइटी शिक्षक अवनीश कुमार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें