पूर्णिया : लोकल न्यूज चैनल के एक पत्रकार की कार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उस समय गोली चलायी, जब वे अपने कार्यालय में मौजूद थे जबकि उनकी कार कार्यालय के बाहर खड़ी थी. कार पर दो गोलियां चलायी गयी. एक गोली कार के शीशे को और दूसरी बोनट को छेद कर अंदर घुस गयी. घटना सोमवार की देर रात साढ़े दस बजे भट्ठा बाजार के हर्षा होटल के निकट हुई.
Advertisement
बदमाशों ने पत्रकार की कार पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे
पूर्णिया : लोकल न्यूज चैनल के एक पत्रकार की कार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उस समय गोली चलायी, जब वे अपने कार्यालय में मौजूद थे जबकि उनकी कार कार्यालय के बाहर खड़ी थी. कार पर दो गोलियां चलायी गयी. एक गोली कार के शीशे को और दूसरी बोनट को छेद कर अंदर घुस […]
गोली चलने से आसपास अफरा-तफरी मच गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर न्यूज चैनल के पत्रकार सुनील सुमन कार्यालय से बाहर आये और काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को चित्रवाणी रोड की ओर भागते देखा. उन्हें तत्काल बात समझ में नहीं आयी पर जैसे ही अपनी कार की ओर देखा तो दंग रह गये.
कार के शीशा एवं बोनट पर गोली चलने से दो छेद हो गये थे. मामला समझते ही उन्होंने घटना की सूचना सहायक खजांची पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया. गोली का एक खोखा घटनास्थल से बरामद किया गया है.पीड़ित पत्रकार द्वारा अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है.
बाल बाल बचे पत्रकार : पत्रकार श्री सुमन ने बताया कि घटना से कुछ ही देर पहले वे कार में ही बैठे थे. जब तक बदमाश पहुंचे, वे वहां से निकल कर कार्यालय पहुंच गये थे. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से ड्राइविंग सीट के सामने गोली चलायी गयी वह उन्हें लग सकती थी.
बदमाशों का टारगेट पत्रकार नहीं: घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में स्पष्ट हो गया है कि बदमाशों के टार्गेट पर कोई अन्य शख्स था बल्कि पत्रकार नहीं.घटनास्थल के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने के बाद गोली चलाने वाले दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है.
जानकारों के अनुसार बताया गया कि एक दिन पूर्व एक व्यक्ति से बदमाशों का विवाद हो गया था. इस विवाद को लेकर ही सोमवार की देर रात घटना हुई.घटना स्थल के निकट एक आवासीय होटल के कर्मी ने बताया कि दो युवक नशे में उनके होटल के अंदर पहुंचे और एक व्यक्ति का नाम लेकर उसे ढूंढ रहे थे. इसके अलावा गाली दे रहे थे. इस होटल में उक्त व्यक्ति का आना-जाना रहता है.
खास बात यह है कि उक्त व्यक्ति का इको स्पोर्ट्स कार सफेद रंग की है और पत्रकार की भी कार सफेद रंग की है. बदमाश ने भ्रम में पत्रकार की कार पर गोली चला दी. जिस प्रकार से कार के शीशे पर गोली चलायी गयी है, इससे स्पष्ट होता है कि बदमाशों ने जान मारने की मंशा से गोली चलायी थी. बहरहाल पुलिस घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement