भवानीपुर : प्रखंड क्षेत्र के बलिया ओपी अंतर्गत वसंतपुर चिंतामणि पंचायत के करमनचक गांव के चाय टोला वार्ड नं 01 में बुधवार की देर रात्रि आग लगने से घर सहित घर के सारे सामान पूरी तरह जलकर राख हो गये.
Advertisement
अलग-अलग जगहों पर तीन घर जले, लाखों की हुई क्षति
भवानीपुर : प्रखंड क्षेत्र के बलिया ओपी अंतर्गत वसंतपुर चिंतामणि पंचायत के करमनचक गांव के चाय टोला वार्ड नं 01 में बुधवार की देर रात्रि आग लगने से घर सहित घर के सारे सामान पूरी तरह जलकर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार चाइटोला निवासी सुरेश मुनि एवं उनकी पत्नी धारी देवी घर में […]
मिली जानकारी के अनुसार चाइटोला निवासी सुरेश मुनि एवं उनकी पत्नी धारी देवी घर में सोए हुए थे. नींद में ही उन्हें आग की तेज गर्मी महसूस हुई तो एकाएक पति-पत्नी ने उठकर देखा तो आग की तेज लपटे उठ रही थी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक में पूरा घर आग की लपट में जलकर राख हो गया था. किसी तरह दोनों व्यक्ति अपनी जान बचाकर बाहर निकले और आग लगने की बात हल्ला कर कहने लगे.
घर में जगह कम रहने के कारण सड़क किनारे बासा बना कर रहते थे और उसी में सोते थे. और गाय, भैंस, बकरी भी बांधते थे. हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से बाहर में बंधी गाय एवं भैंस को तो किसी तरह बचा लिया गया .मगर दर्जन से ज्यादा बकरी,बकड़े एवं उनके बच्चे आग की चपेट में आकर मर गयी.
पीड़ित सुरेश मुनि ने यह भी बताया कि घर में आग लगने से घर के सारे अनाज, ओढ़ने बिछाने के कपड़ा, चौकी किवाड़ फर्नीचर तक जल गया. सिर्फ शरीर पर पहना हुआ कपड़ा ही बचा हुआ है. यहां तक की घर में खाने का सामान भी नहीं बचा है. उन्होंने बताया कि फसल बेच कर कर्ज लौटाने के लिए तीस हजार रुपये रखे थे वो भी जल गया. घर में रखा लगभग 2 क्विंटल आलू भी जलकर राख हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement