डगरुआ : प्रखंड स्थित डगरुआ पश्चिम टोल में 32लाख की लागत से बना डेटा इंट्री सब सेंटर की की स्थिति बदहाल हो चुकी है. बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व से ही भवन बनकर तैयार है.
Advertisement
32 लाख की लागत से बने डेटा इंट्री सब सेंटर की स्थिति बदहाल
डगरुआ : प्रखंड स्थित डगरुआ पश्चिम टोल में 32लाख की लागत से बना डेटा इंट्री सब सेंटर की की स्थिति बदहाल हो चुकी है. बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व से ही भवन बनकर तैयार है. डेटा सब-सेन्टर में अंचल के अभिलेख को सुरक्षित रखकर डेटा इंट्री के कार्य किये जाने थे,तो कंप्यूटर व […]
डेटा सब-सेन्टर में अंचल के अभिलेख को सुरक्षित रखकर डेटा इंट्री के कार्य किये जाने थे,तो कंप्यूटर व इ-सेवा से लैस कर सेंटर पर कार्यपालक सहायक की ड्यूटी भी लगानी थी.
लेकिन भवन निर्माण के बाद अबतक इसे खोल कर देखा तक नहीं गया.प्रखंड आत्माध्यक्ष दीपनारायण यादव ने बताया कि लाखों सरकारी राशि खर्च कर अभिलेखागार का निर्माण तो करवाया गया.मगर भवन का सदुपयोग नहीं हो पाना दुर्भाग्य पूर्ण है.
वहीं समाजसेवी सरफराज आलम ने बताया कि निर्मित भवन में अंचल से सम्बन्धित डेटा इंट्री का कार्य आरंभ करने के लिए कई बार अंचल कार्यालय से कहा गया.लेकिन अबतक स्थिति ज्यों-की-त्यों बनी हुई है.स्थानीय लोगों का मानना है कि अंचल कार्यालय में जगह की कमी के चलते कार्य का निष्पादन सही तरीके से नहीं हो पाता है.
वहीं दूसरी ओर प्रखण्ड कार्यालय से करीब एक किलोमीटर दूरी पर डेटा सब- सेंटर भवन के लिए जगह का चयन भी सही तरीके से नहीं किया गया.बताया गया कि अभिलेख व कम्प्यूटर सेट को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बनाए गए भवन में कार्य आरम्भ करना तो दूर की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement