पूर्णिया : शहर का मुख्य लालगंज नाले का गंदा पानी अब आसपास के घरों एवं सड़कों पर फैलने लगा है जिससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. शहर के सर्वोदय नगर, जेल चौक व फोर्ड कंपनी के कई गैरेज व अन्य कंपनी व घरों के अंदर नाले का गन्दा पानी फैल गया है.
Advertisement
शहर के मोहल्लों में फैल रहा लालगंज नाले का गंदा पानी
पूर्णिया : शहर का मुख्य लालगंज नाले का गंदा पानी अब आसपास के घरों एवं सड़कों पर फैलने लगा है जिससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. शहर के सर्वोदय नगर, जेल चौक व फोर्ड कंपनी के कई गैरेज व अन्य कंपनी व घरों के अंदर नाले का गन्दा पानी फैल गया है. स्थानीय […]
स्थानीय लोगों के अलावा गैरेज में काम कर रहे कर्मी इससे काफी परेशान हैं. दरअसल टैक्सी स्टैंड रोड होकर गुजरने वाले लालगंज नाले पर मिट्टी भर दिया गया है जिससे लालगंज नाला सिकुड़ सी गई है.
करीब 15 फीट का चौड़ा लालगंज नाला मिट्टी भर जाने से इसकी चौड़ाई सिकुड़कर मात्र तीन फीट हो गई है. आस-पास के मोहल्लों का नाला ओवर फ्लो हो जाने से गन्दा पानी का रिसाव धीरे-धीरे फैलने लगा है. हालात यह हो गया है कि बिना बरसात के भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. यही स्थिति रही तो शहर के नवरतन हाता व भट्ठा बाजार में गंदा पानी फैल जाएगा.
दरअसल,शहर का मुख्य नाले से लेकर मोहल्ले से होकर गुजरने वाले छोटे नाले अतिक्रमण के शिकार है. जिला प्रशासन और न ही नगर निगम प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान है. शहर में सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है. जो नाला है उसका भी अतिक्रमण कर बड़े-बड़े होटल, दुकान और मकान बना लिए गए हैं. इस कारण नालों की सफाई नहीं हो पाती है.
जल जमाव की समस्या शहर में विकराल बनी हुई है. थोड़ी सी भी बारिश अगर हो गई तो शहर की सड़कें झील में तब्दील हो जाती है. लालगंज नाला पूरी तरह अतिक्रमण का शिकार है. जिला पदाधिकारी आवास से यह नाला शुरू हुआ है. नाले के शुरूआत से लेकर फोर्ड कंपनी चौक से लेकर डीलक्स होटल चौक,सर्वोदय नगर,आनंदपुरी, फ्लोर मिल के पास शक्तिनगर आदि हर जगह नाले पर ही दुकान व मकान बना लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement